राष्ट्रनायक न्यूज।
कटेया (गोपालगंज)। पुलिस ने पंचदेवरी चौराहा के समीप गुरुवार की संध्या वाहन जांच के दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली एवं एक बाइक से 227 पीस देशी शराब के साथ सात शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि पुलिस पदाधिकारी रियाज हुसैन पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के क्रम में पंचदेवरी चौराहा के समीप यूपी की तरफ से आने वाले वाहनों एवं लोगों की जांच कर रहे थे।उसी दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली से दो सौ एमएल के 35 पीस एवं एक बाइक पर लदे बोरे से 192 पीस देसी शराब के साथ 7 शराब तस्कर को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के मलपुरा निवासी अखिलेश यादव,अमरेश कुमार गिरी, रंजीत गुप्ता, कलामुद्दीन अंसारी, शर्मानंद गोंड़ एवं भोरे थाना क्षेत्र के खालसा भिंसवा निवासी वसंत चौहान और विपिन कुमार बिन बताए जा रहें हैं।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब