राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। गांधी सेतु पुल पर रविवार के सुबह चार बजे के लगभग पटना से सीमेंट लोडकर करके, आ रही छह चक्के कि ट्रक कुछ तकनीकी खराबी के चलते । गांधी सेतु पुल के आधा पार करके रुकी हुई थी। ठीक उसी समय टाटा कम्पनी के दस चक्के वाली डम्फर काफी तेजी से आकर खरे ट्रक में धक्का मार दी। और ड्राइवर उसी ट्रक में काफी बुरी तरीके से फस गया। पटना और हाजीपुर पुलिस को सूचना मिलने पर। पुलिस टीम पहुंची और ड्राइवर को जेसीबी मांगकर निकाला गया। और पीएमसीएच भेजा गया। जिसकी हालत काफी गंभीर बनी हुईं है।


More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
वरिष्ठ रंगकर्मी कुमार आजाद का निधन, शोक की लहर
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं