आज का पंचांग
पौष कृष्णपक्ष पक्ष तिथि अमावस्या, नक्षत्र मूल, चन्द्र राशि धनु, विक्रम संवत 2079, सूर्योदय 06:32 सुबह, सूर्यास्त 05:05 संध्या, चंद्रोदय नहीं है चंद्रास्त 04:54 दोपहर, लगन वृश्चिक 06:04 सुबह उपरांत धनु लगन, चौघडिया, दिन चौघड़िया, चर 06:32 सुबह 07:51 सुबह, लाभ 07:51 सुबह 09:10 सुबह, अमृत 09:10 सुबह10:29 सुबहकाल 10:29 सुबह11:49 सुबह शुभ 11:49 सुबह 01:08 दोपह रोग 01:08 दोपहर 02:27 दोपहर, उद्देग 02:27 दोपहर 03:46 शाम चर 03:46 शाम 05:05 शाम, राहुकाल, दोपहर 10:29 से 11:49 दोपहर, अभिजित मुहूर्त, सुबह 11:27 से 12:10 दोपहर, दिशाशूल पच्छिम
आय में वृद्धि होगी. शुभ समाचार प्राप्त होंगे.पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा.यदि आप व्यापारी हैं और दुकान पर बैठते हैं तो लेनदेन को लेकर सावधानी बरते. आज आपके किसी अपने के द्वारा पैसो में हेराफेरी करने का प्रयास किया जाएगा.
लकी नंबर- 8
लकी कलर- श्वेत
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. भागदौड़ रहेगी. भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. धनागम सुस्त रहेगा. यदि आपका विवाह हो चुका हैं तो आज के दिन आपका अपने साथी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा होने की संभावना हैं. शांति के साथ काम करे .
लकी नंबर- 7
लकी कलर- स्लेटी
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
लेनदारी वसूल होगी.व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. शत्रु भय रहेगा.शिक्षकों से आपको उचित मार्गदर्शन मिलेगा जो आपका करियर बनाने में सहायक होगा.यदि आप स्कूल में हैं तो आज के दिन आपको अपने सहपाठियों का भरपूर साथ मिलेगा जिससे आपकी आधे-अधूरे प्रोजेक्ट्स में सहायता होगी.
लकी नंबर- 1
लकी कलर- केसरी
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
सरकारी अधिकारी अपने काम पर विशेष ध्यान दे क्योंकि उन्नति हो सकती हैं तथा वरिष्ठ अधिकारियों से प्रोत्साहन भी मिल सकता हैं. निजी क्षेत्र के कर्मचारी अपने ऑफिस की राजनीति से दूरी बनाकर रखे अन्यथा उनकी छवि नकारात्मक बन सकती हैं.
लकी नंबर- 4
लकी कलर- नीला
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
लेन-देन में सावधानी रखें.पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा.विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा.पार्टनर से मतभेद समाप्त होगा. नौकरी में अधिकारी का सहयोग तथा विश्वास मिलेगा. पारिवारिक व्यस्तता रहेगी.आकस्मिक व्यय से तनाव रहेगा.यदि आप कॉलेज में हैं तो अपनी शिक्षा को लेकर संशय की स्थिति में रह सकते हैं
लकी नंबर- 9
लकी कलर- पीला
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कारोबारी नए अनुबंध होंगे.नई योजना बनेगी. मान-सम्मान मिलेगा.वाणी पर नियंत्रण रखें. स्त्री कष्ट संभव. कलह से बचें.मानसिक रूप से आपके मन में नए-नए विचारों का समावेश होगा तथा पहले की अपेक्षा ज्यादा ऊर्जावान महसूस करेंगे. चारो ओर सकारात्मक माहौल बना रहेगा जो आपके मन को और आनंदित करेगा.
लकी नंबर- 5
लकी कलर- गुलाबी
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
भय, पीड़ा व भ्रम की स्थिति बन सकती है. व्यर्थ भागदौड़ होगी.भय-पीड़ा, मानसिक कष्ट की संभावना. आज का दिन आपके व्यापार के लिए अति-उत्तम हैं.यदि कोई काम अभी तक रुका हुआ था तो वह शुरू हो जायेगा जिसमे आपको लाभ मिलेगा. रुका हुआ धन भी वापस आने के संकेत हैं. ऐसे में अपने चारो ओर विशेष ध्यान बनाए.
लकी नंबर- 3
लकी कलर- भूरा
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
यात्रा सफल रहेगी. विवाद न करें. लेन-देन में सावधानी रखें.कानूनी बाधा दूर होगी. देव दर्शन होंगे. कॉलेज में पढ़ रहे छात्र अपने लिए ऐसे विषयों में रुचि लेंगे जो भविष्य में उनका मार्ग प्रशस्त करेगा.यदि आपकी शिक्षा पूर्ण हो चुकी हैं व नौकरी की तलाश में हैं तो आज नए अवसर मिल सकते हैं.
लकी नंबर- 2
लकी कलर- ग्रे
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
बेचैनी रहेगी. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. राजकीय बाधा दूर होगी.नेत्र पीड़ा की संभावना. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र किसी बात को लेकर आशंकित रहेंगे जिससे उनका मन पढ़ाई में कम लगेगा. ऐसे समय में अपने सीनियर्स का मार्गदर्शन आपको उचित राह दिखा सकता हैं.
लकी नंबर- 7
लकी कलर- महरून
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें.वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. झंझटों में न पड़ें. आगे बढ़ने के मार्ग मिलने की संभावना.यदि आपके विवाह को 10 वर्ष से कम का समय हुआ हैं तो आज के दिन आपको अपने पार्टनर से कोई उपहार मिल सकता हैं जिससे मन खुश होगा.
लकी नंबर- 6
लकी कलर- आसमानी
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
रोजगार में वृद्धि होगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. परिवार की चिंता रहेगी. लाभ होगा. अस्वस्थता का अनुभव करेंगे.यदि परिवार में किसी सदस्य के साथ आपका पुराना मतभेद चल रहा हैं तो वह आज के दिन समाप्त हो जायेगा व सभी के बीच आपसी प्रेम और बढ़ेगा.
लकी नंबर- 9
लकी कलर- संतरी
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी.घर-बाहर अशांति रह सकती है. प्रयास सफल रहेंगे. यात्रा के योग बनेंगे.कुछ कष्ट होने की संभावना.सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों को अपने लिए नए क्षेत्र में हाथ आजमाने का अवसर मिलेगा जिसमे वे रुचि भी लेंगे.
लकी नंबर- 1
लकी कलर- हरा
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन