आज का पंचांग
पौष शुक्लपक्ष तिथि प्रतिपदा, दोपहर 12;06 उपरांत द्वितीया, नक्षत्र पूर्वाषाढा, रात्रि 10:15 उपरांत उतराषाढ़ा, चन्द्र राशि धनु, विक्रम संवत 2079, सूर्योदय 06:33 सुबह, सूर्यास्त 05:05 संध्या, चंद्रोदय 07:28 सुबह, चंद्रास्त 06:03 दोपहर, लगन वृश्चिक 06:01 सुबह ,उपरांत धनु लगन, चौघडिया, दिन चौघड़िया, काल 06:33 सुबह 07:52 सुबह, शुभ 07:52 सुबह 09:11 सुबह,रोग 09:11 सुबह 10:30 सुबह, उद्देग 10:30 सुबह 11:49 सुबह, चर 11:49 सुबह 01:08 दोपहर, लाभ 01:08 दोपहर 02:27 दोपहर, अमृत 02:27 दोपहर 03:46 शाम, काल 03:46 शाम 05:05 शाम, राहुकाल, दोपहर 09:11से 10:30 दोपहर, अभिजित मुहूर्त सुबह 11:28 से 12:10 दोपहर, दिशाशूल पच्छिम
कार्यक्षेत्र में जोखिम लेना चाह रहे हैं तो दिन बेहद शुभ है. व्यापारिक डील के लिये समय बहुत अच्छा है. आपकी तार्किक क्षमता में वृद्धि होगी परिवारवालों के साथ किसी महत्वपूर्ण बात को लेकर चर्चा संभव हैं. घर में कोई नयी खुशी भी आ सकती है जैसे कि नए सदस्य का घर में आना इत्यादि.
लकी नंबर- 1
लकी कलर- हरा
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
भोजन में शुद्धता और पौष्टिकता का ध्यान अवश्य रखें.प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों की आय बढ़ सकती है.आज के दिन आपके शत्रु आपका नुकसान करने का सोच सकते हैं जिस कारण व्यापार में घाटा होने की संभावना हैं. बाज़ार में अपना स्वभाव मैत्रीपूर्ण रखे तथा सभी के साथ मीठी वाणी बोले.
लकी नंबर- 8
लकी कलर- श्वेत
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कारोबार में नया प्रयोग करने के लिये दिन शानदार है. विवादित मामलों के सुलझने के योग बन रहे हैं.परिवार की जरूरतों का ध्यान रखें.प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र अपनी पढ़ाई के प्रति आत्म-विश्वासी बनेंगे. आज आप एक नया संकल्प लेंगे तथा उसमे जी-जान से मेहनत करेंगे.
लकी नंबर- 7
लकी कलर- स्लेटी
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
छोटी-छोटी बातों को लेकर थोड़ा परेशान होना पड़ेगा.आर्थिक स्थिति को लेकर थोड़ा तनाव रहेगा. आपके व्यवहार से सभी लोग प्रसन्न रहेंगे. आयात-निर्यात सम्बन्धी व्यवसाय से बड़ा लाभ अर्जित कर सकते हैं.छोटी-छोटी बातों को लेकर थोड़ा परेशान होना पड़ेगा. आर्थिक स्थिति को लेकर थोड़ा तनाव रहेगा.सरकारी अधिकारी किसी बात को लेकर संशय में रह सकते है.
लकी नंबर- 1
लकी कलर- केसरी
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
राजनीति से जुड़े लोगों के लिये आज का दिन विशेष रूप से शुभ है.जोड़ों में दर्द और गठिया से पीड़ित जातकों के स्वास्थ्य में सुधार आयेगाआपका मन अपने भविष्य को लेकर आशंकित रहेगा, ऐसे में आज के दिन आप उसके बारे में गंभीरता से विचार कर सकते हैं। घर के किसी सदस्य से आपको उचित मार्गदर्शन मिलेगा.
लकी नंबर- 4
लकी कलर- नीला
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
मध्यस्थता के जरिये समस्याओं का समाधान कर लेंगे.आपकी तर्कशक्ति दूसरों की समस्याओं का समाधान करने में मदद करेगी.प्रेम जीवन के लिए आज का दिन सुखदायी रहेगा तथा आप अपने पार्टनर के लिए कुछ नया करने का प्रयास करेंगे.आपका अपने साथी के प्रति विश्वास और मजबूत होगा जिससे आपसी रिश्तों में समझ बढ़ेगी.
लकी नंबर- 9
लकी कलर- पीला
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
धार्मिक कार्यों में आप काफी रुचि लेंगे.विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को लेकर काफी सावधान रहेंगे.राजनीति से संबंधित लोग अपने लिए नए अवसर की तलाश में रहेंगे जिसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है. निजी क्षेत्र के लोग अपने लिए नए काम की तलाश में रहेंगे.
लकी नंबर- 5
लकी कलर- गुलाबी
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
ज्यादा सोच-विचार करने के कारण तनाव में आ सकते हैं. प्रेमी जोड़ों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.मानसिक रूप से कोई समस्या परेशान करेगी. परिवार की जिम्मेदारियों के बोझ के कारण आप ज्यादा चिंता कर सकते हैं. किसी मित्र के साथ बात को साझा नहीं करे.
लकी नंबर- 3
लकी कलर- भूरा
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
यदि आपने कही पैसा निवेश किया हुआ हैं तो उस ओर नज़र बनाए रखे अन्यथा वहां से कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. साथ ही पैसो को निवेश करने से पहले भी अपनों से बड़ो से अवश्य विचार-विमर्श कर ले.
लकी नंबर- 2
लकी कलर- ग्रे
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
व्यापार में बड़ी पार्टनरशिप हो सकती है.आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ने वाली है.आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा तथा आकस्मिक धन मिलने की संभावना हैं जिससे परिवार में खुशी का माहौल रहेगा.व्यापार में भी लाभ मिलेगा .
लकी नंबर- 7
लकी कलर- महरून
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
प्रेम सम्बन्धों में कड़वाहट हो सकती है.सम्पत्ति की खरीदी में परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है. छोटी-छोटी बातों पर क्रोध न करें.आज के दिन आपके परिवार के ऊपर मंगल भारी हैं जिसके कारण सभी के बीच प्रेम में कमी आएगी. सदस्यों के बीच किसी पुरानी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा होने की संभावना हैं.
लकी नंबर- 6
लकी कलर- आसमानी
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
सोशल मीडिया पर आप काफी सक्रिय रहने वाले हैं.राजनीतिक बहसबाजी के कारण सम्बन्ध खराब हो सकते हैं.आप अपने बच्चों से निराश रह सकते हैं तथा उनके भविष्य को लेकर कोई कठोर निर्णय ले सकते हैं.ऐसे में किसी भी निर्णय को लेने से पहले संयम से काम ले.
लकी नंबर- 9
लकी कलर- संतरी
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन