राष्ट्रनायक न्यूज।
कटेया (गोपालगंज)। कटेया प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में गुरुवार को कक्षा 3 से 5 के छात्रों के अभिभावकों के साथ गणित विषय पर अभिभावक एवं शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बताया जाता है कि भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का जन्म दिवस 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है।जिसके उपलक्ष्य में इस वर्ष कक्षा 3 से 5 के सभी बच्चों के अभिभावकों के साथ गणित विषय पर अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान गणित विषय से संबंधित गतिविधियों की प्रदर्शनी आयोजित की गई।साथ ही छात्रों के माध्यम से गणित विषय से संबंधित गतिविधियों को स्कूल कीट एवं चिल्ड्रेन कीट से कराकर अभिभावकों को दिखाया गया।अभिभावक से उनके बच्चों की सामान्य उपलब्धि की भी जानकारी दी गई। वहीं अभिभावकों से भी विद्यालय के सफल संचालन व अन्य विषयों पर सलाह ली गई।बैठक के दौरान अभिभावकों से कहा गया कि सभी अभिभावक अपने अपने बच्चों को घर पर पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करें।


More Stories
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन