- धंधेबाजों के विरुद्ध लगातार चल रही है,छापेमारी।
- शराब तस्करों के धर-पकड़ के लिये बनियापुर थानाध्यक्ष ने चौकीदारों के साथ मीटिंग कर दिया आवश्यक निर्देश।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। शराब तस्करों के धर-पकड़ को लेकर बनियापुर पुलिस एक्शन मोड में है। प्रतिदिन शराब कारोबारियों के विरुद्ध सघन छापेमारी जारी है। बावजूद इसके धंधेबाज अपनी कारगुजारियों से बाज नही आ रहे है। जिसको लेकर शनिवार को थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने थाना परिसर में चौकीदारों के साथ मीटिंग करते हुए सख्त निर्देश दिया कि सभी चौकीदार अपने- अपने क्षेत्र में 24×7 के तर्ज पर भ्रमणशील रहे और किसी भी जगह पर शराब की खरीद-विक्री, भंडारण एवं निर्माण होने की स्थिति में पंचायत स्तर पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी को सूचित करें। अगर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी द्वारा तत्काल एक्शन नही ली जाती है,तो हमे सूचित करें। कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर विधि- सम्मत कारवाई की जाएगी। किसी भी सूरत में शराब कारोबारियों को बख्शा नही जाएगा। मौके पर एएसआई विजय साह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे। मालूम हो कि मशरख और इसुआपुर में एक सप्ताह पूर्व जहरीली शराब पीने से दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद जमकर बवाल मचा था।
फोटो (चौकीदारों के साथ मीटिंग करते थानाध्यक्ष)।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली