आज का पंचांग
पौष शुक्लपक्ष तिथि चर्तुथी, नक्षत्र श्रवण ,संध्या 04 :42 उपरांत घनिष्ठा, चन्द्र राशि धनु , विक्रम संवत 2079, सूर्योदय 06:34 सुबह, सूर्यास्त 05:06 संध्या, चंद्रोदय 09 :23 सुबह,चंद्रास्त 08 :25 रात्रि ,लगन वृश्चिक 05:53 सुबह, उपरांत धनु लगन, चौघडिया, दिन चौघड़िया, अमृत 06:34 सुबह 07:53 सुबह, काल 07:53 सुबह 09:12 सुबह, शुभ 09:12 सुबह 10:31 सुबह, रोग 10:31 सु बह11:50 सुबह, उद्देग 11:50, सुबह 01:09 दोपहर, चर 01:09 दोपहर 02:28 दोपहरलाभ 02:28 दोपहर 03:47 शामअमृत 03:47 शाम 05:06 शाम, राहुकाल, सुबह 07:53 से 09:12 दोपहर, अभिजित मुहूर्त, सुबह 11:29 से 12:11 दोपहर दिशाशूल पूर्व


मेष
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी.दूसरों के काम में कमियाँ न निकालें.आप निर्णय लेने में थोड़ी बहुत चूक कर सकते हैं.स्वास्थ्य ठीक रहेगा। मानसिक दृढ़ता से निर्णय लेकर कार्य करना चाहिए। व्यापार में लाभकारी परिवर्तन होंगे। परिवार के लोगों से अपने सम्बन्ध अच्छे रखें.
लकी नंबर- 9
लकी कलर- संतरी
वृष
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

कारोबारियों के लिये दिन बहुत शुभ है. नौकरीपेशा लोगों को आधिकारिक यात्रा करनी पड़ सकती है. समाज में आपकी योग्यता की प्रशंसा होगी.कारोबारियों के लिये दिन बहुत शुभ है. नौकरीपेशा लोगों को आधिकारिक यात्रा करनी पड़ सकती है.समाज में आपकी योग्यता की प्रशंसा होगी.
लकी नंबर- 1
लकी कलर- हरा
मिथुन
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

व्यर्थ भागदौड़ होगी.लाभ के अवसर टलेंगे. विवाद न करें. कार्य निर्णय बहुत शांति से विचार करके करना ही शुभ है.स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें.मित्रों के स्वभाव में आया अचानक बदलाव आपको दुखी करेगा. अपनी गुप्त बातें किसी से शेयर न करें. परिवार की इच्छाओं के लिये आपको त्याग करना पड़ सकता है.
लकी नंबर- 8
लकी कलर- सफेद
कर्क
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

परिवार की चिंता रहेगी. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा.कानूनी अड़चन दूर होगी.व्यवसाय ठीक चलेगा.व्यवसाय में कुछ धीमेपन के बाद अच्छी गति रहेगी. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिन्ता हो सकती है. शेयर मार्केट में आप बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
लकी नंबर- 7
लकी कलर- हरा
सिंह
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

फालतू खर्च होगा. अतिथियों का आगमन होगा.शुभ समाचार मिलेंगे. मान बढ़ेगा.विवाद न करें. आर्थिक स्थिति में सुधार की संभावना है.आय के नये स्रोत बन सकते हैं. अवसरों का लाभ उठाने में चूक न करें. परिजनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा.राजनीति से जुड़े लोग अपनी कूटनीतिक क्षमता का परिचय देंगे.
लकी नंबर- 1
लकी कलर- केशरी
कन्या
(टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

पुराना रोग उभर सकता है.चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है. आय में कमी रहेगी.धैर्य रखें.स्वास्थ्य की समस्या हल होगी.छोटी-छोटी बातों पर विचलित होने से बचें. युवा प्रेम सम्बन्धों को लेकर सावधान रहें। माता-पिता की अवहेलना न करें.
लकी नंबर- 4
लकी कलर- नीला
तुला
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

अपनी वस्तुएं संभालकर रखें.काम के प्रति दृढ़ता से कार्य में अनुकूल सफलता मिल सकेगी. पारिवारिक सुख व धन बढ़ेगा.वाणी संयम आवश्यक है.नकारात्मक बातों पर ज्यादा ध्यान न दें.आज आपका मन कुछ अप्रसन्न रहेगा.कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन कमजोर रहेगा. स्वास्थ्य को लेकर परेशानी हो सकती है.
लकी नंबर- 9
लकी कलर- पीला
वृश्चिक
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. कानूनी अड़चन दूर होगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे.घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. समाज के कामों में उत्साहपूर्वक भाग लेंगे. पैतृक सम्पत्ति प्राप्त होने के योग बन रहे हैं.व्यापारिक गतिविधियाँ शानदार रहेंगी. घर के सभी सदस्य आपके ऊपर काफी प्रसन्न रहने वाले हैं.
लकी नंबर- 5
लकी कलर- गुलाबी
धनु
(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

कुसंगति से बचें.लेन-देन में सावधानी रखें.शारीरिक कष्ट संभव है.व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा. विवाद न करें. सार्वजनिक कार्यों में समय व्यतीत होगा.सम्पत्ति के क्रय-विक्रय से बड़ा धन लाभ होगा.घर में निकट सम्बन्धी और रिश्तेदार आ सकते हैं. कुछ महत्वपूर्ण अनुबन्ध होने के योग बन रहे हैं.
लकी नंबर- 3
लकी कलर- भूरा
मकर
(भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

व्यवसाय में बड़ी डील को लेकर परेशानी हो सकती है. जॉब में आपका मन नहीं लगेगा. निजी मामलों को लेकर बाहरी लोगों से सलाह न लें. नयी नौकरी की शुरुआत करने के लिये दिन अच्छा है. कार्यक्षेत्र में प्रतिद्वंदिता के कारण परेशानी होगी. व्यर्थ की गतिविधियों में धन खर्च न करें।
लकी नंबर- 2
लकी कलर- ग्रे
कुंभ
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

सुख के साधन जुटेंगे. प्रयास सफल रहेंगे. मान-सम्मान मिलेगा.व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रसन्नता रहेगी. नौकरी में मनचाही पदोन्नति मिलने के योग बनेंगा.व्यवसाय में बड़ी डील को लेकर परेशानी हो सकती है. जॉब में आपका मन नहीं लगेगा. निजी मामलों को लेकर बाहरी लोगों से सलाह न लें.
लकी नंबर- 7
लकी कलर- महरूम
मीन
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. यात्रा सफल रहेगी. लाभ होगा. व्यवसाय को लेकर बड़ा निर्णय ले सकते हैं.परिजनों के साथ बहुत अच्छा समय बितायेंगे. मीडिया से जुड़े लोगों के लिये दिन विशेष रूप से शुभ है.
लकी नंबर- 6
लकी कलर- आसमानी
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ, 080426594/9545290847


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली