नहाने के दौरान हुई माैत मामले में मृतक के माँ को मृतक अनुग्रह अनुदान राशि से दिया गया चार लाख का चेक
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (कटेया)। स्थानीय प्रखंड के पड़रिया पंचायत अंतर्गत करमैनी निवासी उपेंद्र प्रजापति की पत्नी कुसुम देवी को मंगलवार के दिन अंचलाधिकारी अफजल हुसैन के द्वारा मृतक अनुग्रह अनुदान राशि से चार लाख का चेक दिया गया। बता दें कि थाना क्षेत्र के पड़रिया पंचायत के करमैनी गांव निवासी उपेंद्र प्रजापति का पुत्र विकास प्रजापति अपने कुछ दोस्तों के साथ रविवार की सुबह चारा काटने के लिए गया हुआ था। वापस लौटने के क्रम में चंवर के पोखरे में नहाने के दौरान डूबने से उसकी मृत्यु हो गई।वह अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था। इस मामले में अंचलाधिकारी अफजल हुसैन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मंगलवार को मृतक की माँ कुसुम देवी को मृतक अनुग्रह अनुदान राशि से 4 लाख का चेक दिया गया।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास