वाहन जांच के क्रम में कार से पुलिस ने शराब के साथ दो लोगो को किया गिरफ्तार
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (कटेया)। स्थानीय थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के रानीपुर स्थित बनकटा चेक पोस्ट के समीप वाहन जांच के क्रम में कार से 2 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि पुलिस सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह सोमवार को पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। उसी दौरान रानीपुर स्थित बनकटा चेक पोस्ट के समीप यूपी की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी। तभी एक कार तेजी से आती हुई दिखाई दी। जिसे पुलिस बल के सहयोग से रोका गया। उसमें 2 लोग सवार थे। नाम पता पूछने पर थाना क्षेत्र के कटेया वार्ड नंबर 9 निवासी सत्यप्रकाश बर्नवाल उर्फ तूफान एवं सिवान जिला के मैरवा थाना अंतर्गत मैरवा निवासी गोलू कुमार बताए। जब कार की तलाशी ली गई तो 750 एमएल के अंग्रेजी शराब की 2 बोतलें बरामद की गई। जो मात्रा में 1.5 लीटर थी। पुलिस ने बरामद शराब एवं कार को जप्त करने के साथ ही पकड़े गए उक्त दोनों लोगों को गिरफ्तार कर थाने लाई एवं अगले दिन जेल भेज दिया।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब