पंडित के हरपुर गांव में दो पक्षो में मारपीट के दौरान 13 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (थावे)। थाना क्षेत्र के पंडित के हरपुर गांव में दो पक्षो में हुए मारपीट के दौरान पांच लोग घायल हो गए। एक पक्ष के मुकेश कुमार ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि मैं अपने दरवाजे पर बैठा था। उसी दौरान गांव के नेता कुमार सहित अन्य लोग आकर गाली गलौज और मारपीट करने लगे। बचाने आई मेरी माँ कुमकुम देवी व अशोक प्रसाद को भी मारपीट कर घायल कर दिए। इसके साथ ही घर के अंदर घुसकर पेटी में रखा आभूषण चालीस हजार रुपए का तथा 21 हजार रुपए का कपड़ा लेकर चले गए।जिसको लेकर मुकेश कुमार ने थाने में विकाश कुमार सहित नव लोगो के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।वही दूसरे पक्ष के नेता कुमार ने आरोप लगाया है कि मै अपने साथियों के साथ लुड्डो खेल रहा था।उसी दौरान मुकेश बिन आया गाली गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर गले मे से सोने का चैन छीन लिया गया। हल्ला सुनकर बचाने आए मेरे पिताजी को मारपीट कर घायल कर दिया गया। जिसको लेकर नेता कुमार ने अशोक बिन सहित चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब