माले ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंकने साथ हुई सीपीआई के राज्य सचिव के निधन पर शोक सभा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (भोरे)। थाना क्षेत्र के भोरे चारमुहनी पर भाकपा माले ने मुख्य मंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका। भाकपा माले ने बिहार सरकार से यह मांग की है कि उत्तर पूर्वी बिहार बाढ़ से प्रभावित सभी जिलों को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने, कोरोना लॉकडाउन से तबाह मजदूर किसानों के ऊपर आई दूसरी बड़ी तबाही को देखते हुए सभी बाढ़ प्रभावित परिवारों को 25 हजार की सहायता तत्काल देने, पानी से घिरे गांव टोलो और ऊंची जगहों पर शरण लिए परिवारों के लिए ड्राई फूड पैकेट और पानी की व्यवस्था करने ,मवेशियों के लिए पर्याप्त चारे की व्यवस्था करने ,नाव पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराने तथा चलंत मेडिकल स्टोर जिला परिषद क्षेत्र के स्तर पर करने, सभी किसानों और बटाईदारो को 20 हजार प्रति एकड़ फसल क्षति मुआवजा देने ,सभी खेत मजदूरों, ग्रामीण मजदूरों और प्रवासी मजदूरों को मासिक 7500 बेरोजगारी भत्ता देने, बाढ़ की तबाही झेल रहे उत्तर पूर्वी बिहार के दलित गरीबों के लिए दो मंजिला मकान देने की योजना बनाने इत्यादि मांग को लेकर के भाकपा माले ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भोरे चौराहा पर पुतला फूंका और सीपीआई के राज्य सचिव सतनारायण सिंह के निधन पर 2 मिनट की शोक सभा आयोजित की इस अवसर पर माले प्रखण्ड सचिव सुबाष पटेल,लालबहादुर सिंह,धर्मेन्द्र चौहान,अर्जुन सिंह, कमलेश प्रसाद,गोबिंद शर्मा,हलीम मियाँ,श्याम नाथ कुशवाहा, रामसागर कुशवाहा, विश्वनाथ गुप्ता इत्यादि पचासों लोग शामिल थे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा बदलाव, दलित विधायक राजेश कुमार को बनाया प्रदेश अध्यक्ष