गोपालगंज के मांझा और कोईनी में बिजली की आंख मिचौनी से उप भोक्ता परेशान
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (मांझागढ़)। एक तरफ लोग कोरोना से बचाव हेतु लक डाउन का सामान कर रहे है तो दूसरी बाढ़ के मार झेल रहे है इस विच बिजली की आंख मिचौनी लोगो को उमस भडी रात में अंधेरे का सामना करने के विवश कर दिया है। बिजली की नियमित सप्लाई नही रहने से उप भोक्ता परेशान है। दो दिनों से गोपालगंज के मांझा और कोईनी में शाम होते बिजली सप्लाई ठप हो जाती है आधे घण्टे सप्लाई होती है तो घण्टो बिजली गायब रहती है। जब बिजली रात में गायब हो जाती है। तब लोग उमस भडी रात में अंधेरे का सामना करते हुए व्याकुल हो जाते है रात में उमस भडी गर्मी के चलते बाढ़ में आये जहरीले सर्प घूमते रहते है जिसके डँसने की डर लोगो की सताने लगती है। बिजली विभाग के कनीय अभियंता रितेश कुमार से उपभोक्ताओं के द्वारा शिकायत करने पर यही कहते है सुधार किया जा रहा है। जब उप भोक्ता सवाल करते है। कि कब तक सुधार होगा तो उनके द्वारा यही उतर दिया जाता है। कि एक सप्ताह लग जायेगा। एक तरफ सरकार कहती है कि 24 घण्टा नियमित बिजली की सप्लाई दी जाएगी दूसरी तरफ 20 घण्टा भी लोगो को नियमित बिजली की सप्लाई नही मिल रही है। जिसके चलते लोगो को अंधेरे का सामना करते हुए हुए लालटेन युग की याद आने लगती है।और कनीय अभियंता की जबाब एक गैर जिम्मेवार अधिकारी की तरह दी जाती है। जिससे उपभोक्ता और परेशान है ।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास