बिहार : मुजफ्फरपुर में ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो में भीषण टक्कर, 11 लोगों की मौत
बिहार। मुजफ्फरपुर में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। यहां के कांटी थाना क्षेत्र के सरमसपुर गांव में ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर हो गई। स्कॉर्पियो में 14 लोग सवार थे जो मजदूर वर्ग के बताए जा रहे हैं, हालांकि मृतकों के परिजन घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाए हैं जिसकी वजह से उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
स्कॉर्पियो की कार यूपी की है जिसका नंबर है, इससे घटना स्थल पर मौजूद लोग अनुमन लगा रहे हैं कि ये कार यूपी से आ रही थी जो सुबह मुजफ्फरपुर शहर के सीमा पर बड़ा हादसे का शिकार हो गई है। चार लोगों की असप्तालम में भर्ती कराया गया है जबकि 11 लोग मौक पर मौत हो गई।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल