राष्ट्रनायक न्यूज।
छ्परा (पटना)। बिहार में रविवार की सुबह कई जिलों में भूकंप आया। सुबह 7:25 बजे भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए। करीब तीन से चार सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।राजधानी पटना में भी भूकंप के हल्के झटके आए। छपरा, सीवान गोपालगंज और बगहा में भूकंप को ज्यादा महसूस किया गया। लोग आनन-फानन में अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अब तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र नेपाल के काठमांडू के पास रहा। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 रही। जबकि गहराई 10 किलोमीटर नीचे रहा।
वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि पटना हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं लेकिन झटके की तीव्रता काफी कम थी । इस कारण लोग इसे महसूस नहीं कर पाए। बिहार के साथ-साथ नेपाल के सीमावर्ती इलाके उत्तर प्रदेश, और दिल्ली-एनसीआर में भी कंपन महसूस किया गया।
जानिए भूकंप क्यों आता है?
हमारी धरती की सतह मुख्य तौर पर 7 बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है। ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं। टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्यादा दबाव पड़ने पर ये प्लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्ता खोजती है और इस डिस्टर्बेस के बाद भूकंप आता है।
More Stories
नकाबपोश अपराधियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से हथियार के बल पर 9 लाख रुपया लुटा, बैंक कर्मियों को बंदूक के बट से मारकर किया घायल
छपरा चुनावी हिंसा मामले में नप गए एसपी डाॅ. गौरव मंगला
67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता का 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा आयोजन