चेहराकला (वैशाली)। चांदपुर फतह पंचायत के शेरपुर शंकर दास गांव वार्ड 12 में आग लगने के कारण अर्जुन साह का घर जल कर राख हो गया। ग्रामीणों द्वारा कुछ समान बचाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। स्थानीय मोहम्मद साहिद खान अग्निशमन विभाग को सूचना दिया। जिस पर पातेपुर से भी दमकल विभाग आए और महुआ से भी दमकल की दो गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा काफी सहयोग किया गया। लेकिन इस परिवार का सब कुछ जल कर राख हो गया। हरलोचनपुर थाना के पदाधिकारी ने घटना का जायजा लिया। घटना की जानकारी मिलने पर अंचलाधिकारी ने राजस्व कर्मचारी से जांच प्रतिवेदन मांग किया है। वही समाजसेवी मोहम्मद साहिद खान उर्फ जावेद जिला महासचिव सह लालगंज विधनसभा प्रभारी पंचायत के सरपंच नरेश राय, प्रमोद ठाकुर, शंभू राय, शंकर तसऔर अली, रघुवंश पासवान , दयाशंकर पासवान, राजा डॉक्टर, लालबाबू साह, नागेश्वर साह, रमेश कुमार ठाकुर आदि ने संतावना देते हुए सहयोग करने का आश्वासन दिया।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम