74 वां स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी सहित निजी संस्थानों पर हुआ झंडोतोलन
बिपिन कुमार की रिपोर्ट
दरियापुर(सारण)। प्रखंड क्षेत्र के सरकारी से लेकर निजी संस्थानों पर कोरोना महामारी को लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए धूम-धाम से मनाया गया 74 वां स्वतंत्रता दिवस।
प्रखंड मुख्यालय पर उप प्रमुख मनोज राय, दरियापुर थाना पर थाना अध्यक्ष अशोक कुमार, डेरनी थाना पर थाना अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, हमसब पार्टी कार्यालय पर मनोज कुमार उर्फ गुड्डू शर्मा, सीनेट कंप्यूटर डेरनी सेंटर पर संचालक अमित कुमार, खानपुर पैक्स पर अध्यक्ष अमृतेश कुमार पटेल , पट्टीशीतलअपने आवास पर राजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने ध्वज फहराया। आपको बता दे कि 15 अगस्त को भारत के अलावा कॉन्गो, बहरीन, साउथ कोरिया और नार्थ कोरिया में भी आजादी का जश्न मनाया जाता है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली