राजद नेता सुभाष यादव ने किया लालू रसोई का शुभारंभ
छपरा (सारण)। एकमा विधानसभा क्षेत्र के लहलादपुर प्रखंड स्थित बसही पंचायत के ससना गांव में बाढ पीड़ितों को पौष्टिक व समुचित भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लालू रसोई का शुभारंभ किया गया। यह व्यवस्था एकमा विधानसभा के राजद नेता श्रीकांत यादव के प्रतिनिधि सुभाष प्रसाद यादव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुखिया असलम खान, विशेश्वर राय, पूर्व मुखिया देवनाथ यादव, ओम प्रकाश यादव, अवधेश यादव, विजय यादव, रितेश पटेल, विनोद साह, डॉ राजेंद्र यादव व अन्य राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली