बाढ़ के पानी मे डूबने से परसा के 57 वार्षिय व्यक्ति की हुई मौत
विकास कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। थाना क्षेत्र के बलहा गांव में बाढ़ के पानी मे डूबने से चंद्रिका सिंह की मौत हो गयी।मृतक के परिजनों ने घटना के सम्बंध में बताया कि घर से चोकर के लिए बाजार जा रहे थे।इसी बीच पानी मे पैर फिसलने से गहरे पानी मे चले गए।जिससे डूबने से मौत हो गयी। स्थानीय गोताखोर लालू यादव, बहादुरी सहनी काफी प्रयास के बाद शव को पानी से बाहर निकाला। गामीणों ने बताया कि बाढ़ से सड़क सम्पर्क टूट जाने के कारण लोग अपने जान को जोखिम में डाल कर जरूरी कार्य के लिए बाजार जाने पर मजबूर है और इस तरह की घटनाएं रोज कही न कही घट रही हैं फिर भी प्रशासन सुस्त बनी हैं वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।मृतक के पत्नी लालती देवी, कृष्णा सिंह, प्रकाश सिंह, विकास सिंह इत्यादी परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है


More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन