नगरा (सारण) – प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग बाजार स्थित पिता-पुत्र अंग्रेजी शराब के अवैध धंधेबाजों को खैरा थाना पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि खोदाईबाग बाजार पर अंग्रेजी शराब का अवैध कारोबार किया जाता है। इसके तहत एसआई विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की गई तथा अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। छापेमारी में ब्लू विस्की 750ml की बोतल का कार्टून एवं फ्रूटी शराब 80ml का कार्टून जप्त किया गया जो कुल मिलाकर 65 लीटर 830 एमएल हुआ। बताते चले कि शराब के बोतल पर फ़ॉर सेल इन हरियाणा ओनली लिखा हुआ है।उक्त धंधे बाज खोदाईबाग गांव निवासीस्व रामदेव साह के पुत्र गौरीशंकर साह एवं गौरीशंकर साह के पुत्र सोनू कुमार बताए जाते है।उक्त बातों की जानकारी खैरा थानाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद सिंह ने दी।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली