अनादि शक्ति माता सर्वेश्वरी का सातवां विग्रह विराजमान है, डुमरी बुजुर्ग गाँव में
- भगवती कालरात्रि की वार्षिक पूजा होती, भादो की अमावस्या को
लेखक: राणा परमार अखिलेश
दक्ष प्रजापति क्षेत्र व हरिहर क्षेत्र की सीमा पर स्थित नयागांव थाना क्षेत्र के डुमरी बुजुर्ग गाँव में विराजमान है,अनादि शक्ति माता सर्वेश्वरी का सातवां विग्रह, भगवती माँ कालरात्रि। मर्यादा पुरुषोत्तम राम, अघोराचार्य बाबा कीनाराम, औघड़ेश्वर बाबा भगवान राम व क्रीं कुंड शिवधाम, वाराणसी की आराध्या माँ सर्वेश्वरी का सातवां विग्रह गंगा-माही के संगम अपनी भव्यता व लोक आस्था के कारण न सिर्फ कर्मवार वंशीय ठाकुरों की कुलदेवी हैं बल्कि सर्वपूजित सर्वेश्वरी हैं। बहरहाल, भादो की अमावस्या को वार्षिक पूजनोत्सव पर मुख्यमंत्री से लेकर संतरी तक मत्था टेकते हैं और सबों के मनोरथ पूर्ण करती हैं, माता कालरात्रि।
शास्त्रीय प्रमाण यद्यपि मंदिर और विग्रह को लेकर कहीं कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं है। गंधर्व संहिता में वर्णित शुकर क्षेत्र, कुरुक्षेत्र, पलास क्षेत्र में मूर्धन्य हरिहर क्षेत्र की पश्चिमी सीमा व दक्ष प्रजापति क्षेत्र की पूर्वी सीमा पर स्थित माँ कालरात्रि मोक्षदायिनी और विजयदायिनी है। मार्कण्डेय पुराण, देवी भागवत,कालिका पुराणादि के अनुसार त्रिगुणात्मक शक्तियों में तमोगुणी शक्ति ही कालरात्रि, चंडिका, चंडी, चामुंडा, तारा,छिन्न मस्तिष्का हैं। भाषा विद् डाक्टर राजेश्वर सिंह राजेश, स्तंभकार अधिवक्ता विश्वनाथ सिंह प्रभृति विद्वानों के अनुसार तत्सम शोणितपुर का तद्भव सोनपुर है,जो द्वापर युग में असुरराज वाणासुर की राजधानी थी और उसकी कुलदेवी चामुंडा थी जो कालांतर कालरात्रि संज्ञा के साथ विग्रह रूप में विद्यमान हैं।
ऐतिहासिक प्रमाण 1193 में हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की पराजय के बाद राजपूतों ने नए राज्य निर्माण के लिए अरण्यक क्षेत्रों के लिए प्रस्थान किया। गड़खा प्रखंड के सात पट्टी बसंत में चौहान, बारह गांवा दिघवारा में नौ गांव दीक्षित वंशीय नेवतनी, तीन गांव में कुश वंशीय तथा डुमरी बुजुर्ग, खरिका तक कर्मवार ठाकुरों ने अपना शासन कायम किया। डुमरी-बुजुर्ग और शोभेपुर के बीच माही नदी के तट पर ‘सारणगढ़’ का किला अब भी टिला के रूप में है। तत्कालीन हरिपुर (हाजीपुर) में राजा शिव सिंह की पराजय के बाद बाद हाजी इलियास की तुर्क अफगानी फौज सोनपुर की ओर कूच की और सारणगढ़ पर हमला बोल दिया। कर्मवार ठाकुरों ने माँ कालरात्रि का आह्वान किया और विजयदायिनी माँ प्रकट होकर विधर्मियों के सिरच्छेदन का आदेश व वरदान दी। बस क्या था? क्षात्र तेज व उत्साह से उत्साहित राजपूत रणव्याघ्र टूट पड़े, मलेक्षों पर और काट डाला तुर्क अफगानी फौज को। बहरहाल, ठाकुरों को विजयश्री मिली और माँ कालरात्रि गदहे पर सवार प्रकट हुई, दर्शन देकर पिंडी रूप ग्रहण कर अंतर्ध्यान हो गयीं। तभी से अबतक कर्मवार ठाकुरों की कुलदेवी, ग्रामीणों की ग्राम्यदेवी और क्षेत्रवासियों की सर्वमंगला बनकर कृपा वृष्टि कर रही हैं। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर, पूर्व मुख्यमंत्री लालूप्रसाद, राबड़ी देवी,सीएम नितीश कुमार,सांसद राजीव प्रताप रूडी, पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह, पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह आदि ने मत्था टेका है और मनोरथ पूर्ण हुए हैं।
मंदिर निर्माण मंदिर के पुजारी व पूर्व मुखिया गोरखनाथ मिश्र के अनुसार माँ की पिण्डी 500 वर्ष पुरानी है। अमनौर, दरौली, बलिया, कर्मवारी पट्टी, आमी, खरिका आदि के कर्मवार ठाकुरों व 36 कुल के ठाकुरों के सहयोग से त्यागी बाबा के नेतृत्व में मंदिर निर्माण हुआ लेकिन भव्यता शेष है।
जिला मुख्यालय व प्रदेश मुख्यालय से दूरी: जिला मुख्यालय छपरा से 45 किलो मीटर पूरब एवं प्रदेश मुख्यालय पटना से 65 किलोमीटर पश्चिमोत्तर डुमरी बुजुर्ग गाँव में यह मंदिर है। अनुमंडल मुख्यालय सोनपुर और बिहार की तीन मूर्धन्य शक्तिपीठों में शुमार अंबिका स्थान आमी से 8 किलोमीटर यह सिद्धपीठ है। पर्यटन के रूप में विकासार्थ धर्मशाला, गेस्ट हाउस आदि को लेकर सांसद राजीव प्रताप रूडी, भाजपा नेता व पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, विधान पार्षद डाक्टर सुनील कुमार सिंह, बीडीसी सदस्य व भाजपा नेता ठाकुर उदय प्रताप सिंह आदि प्रयत्नशील हैं।
कोरोना लाॅक डाऊन ने उत्सवी माहौल पर लगा दी ग्रहण कोरोना लाॅक डाऊन सोशल डिस्टेंस मेनटेनेन्स के कारण उत्सवी माहौल पर ग्रहण लग गया है, इस वर्ष। बावजूद ठाकुर उदय प्रताप सिंह, डाॅक्टर सुनील, विनोद सिंह, अनंत सिंह ने सोशल डिस्टेंस मेनटेनेन्स सहित पूजा अर्चना की और शाम से देर रात्रि तक पूजन जारी रहा।


More Stories
गोवर्धन पूजा: शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और इस पर्व का महत्व
सिद्ध शक्ति पीठ आमी में बसती है अलौकिक शक्ति, यहां भक्तों की पूरी होती है मनोकामना
योग और अध्यात्म से है भारतीय संस्कृति की पहचान: प्रो सत्यदेव