गड़खा में धूमधाम से मनाई गई गणेश चतुर्थी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। गड़खा में शुक्रवार को हर्षोल्लास से गणेश चतुर्थी पूजन मनाई गई।लॉक डाउन के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बिना भीड़भाड़ किए हुए इस बार पूजन का आयोजन हुआ। मौके पर सन्त श्रीधर बाबा के शिष्य मुरारी स्वामी, भाग्य नारायण महतो, नवीन सिंह,सुनील महतो,रवि कुमार सिंह ,पुलिस राय ,गुड्डू सिंह आदि उपस्थित थे।बता दे हर बार गणेश चतुर्थी पर डीजे बैण्ड बजा के साथ भव्य जुलूस निकली जाती थी। इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए सादगी पूर्वक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गणेश उत्सव मनाई गई।


More Stories
गोवर्धन पूजा: शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और इस पर्व का महत्व
सिद्ध शक्ति पीठ आमी में बसती है अलौकिक शक्ति, यहां भक्तों की पूरी होती है मनोकामना
योग और अध्यात्म से है भारतीय संस्कृति की पहचान: प्रो सत्यदेव