राजद में मची भगदड़ व बिखराव बड़ी हार के संकेत सद्दाम हुसैन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जदयू ज़िला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सद्दाम हुसैन। ने कहा कि राजद में अगर भगदड़। मची है तो इसकी नैतिक जवाबदेही तेजस्वी यादव जी को लेनी चाहिए दल के अंदर बिखराव और महागठबंधन के साथियों से बढ़ता दुराव कही ना कहीं राजद के बड़ी हार के संकेत है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में विकास के जो कार्य हुए हैं लोगो का सहज। आकर्षण नीतीश कुमार जी के प्रति बढ़ा है और लोग नीतीश कुमार जी को पसंद करते हैं जदयू प्रवक्ता। सद्दाम हुसैन ने कहा की राजद गलतफहमी में नही रहे 2015 में नीतीश कुमार जी के वजह से राजद को सीटे मिली अगर जदयू से गए एकाद लोग जिनके बल पर वह दलित राजनीतिक साधने की कोशिश कर रहे हैं तो एक बात बिल्कुल सत्य है की दलितो के सशक्तिकरण के लिए जो कार्य नीतीश कुमार जी के 15 वर्षों के कार्यकाल में हुआ जिस तरह से विकास की रोशनी उनके घरों में पहुँची है कोई भी इस बात का अनुमान लगा सकता है कि दलित पिछड़े और अल्पसंख्यक नीतीश कुमार जी के साथ थे और आगे भी। रहेंगे


More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन