चांदपुरा में होली की शाम जातिवादी लोगों ने दलित बस्ती में हमला कर दर्जनों घर उजाड़े, महिलाओं की छेड़ाखानी, पुरूषों को पीटा, जमकर की लूटपाट, फायरिंग, 24 घायल
- -चार थानों की पुलिस ने किया नियंत्रण
- -44 लोगों पर एफआईआर, पांच गिरफ्तार, गांव में कैम्प कर रही पुलिस
- -एससी वर्ग के लोगों ने कहा- चार लाख नकद, लैपटॉप, मोबाईल सहित अन्य समान लूटे, कई बाईक किया क्षतिग्रस्त
छपरा(सारण)। जिले के परसा थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव के दलित बस्ती में जातिवादी लोगों ने हमला कर जमकर उत्पात मचाया है। दलित समुदाय के दर्जनों लोगों के घर उजाड़ दिया। महिलाओं के साथ छेड़खानी किया गया है, बच्चों से लेकर बुजूर्गों को भी पीटा है। इस दौरान हमलावरों ने अवैध हथियारों से फायरिंग करते हुए कई घरों में आग लगा दिया एवं दर्जनों घरों में लूटपाट किया गया है, जिसमें आधा दर्जन लोगों के घरों से करीब चार लाख नकद, जेवर, लैपटॉप, मोबाईल समेत अन्य समानों को लूट लिया गया है। इसके अलावे कई बाइक को भी क्षतिग्रस्त किया है। जिसमें दलित समुदाय के करीब 24 लोग घायल हो गये है। जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया। ईलाज के दौरान दो लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है। हमला के दौरान दलित समुदाय के लोगों ने पुलिस की सूचना दी। पुलिस ने उत्पात के गंभीर स्थित को देखते हुए पुलिस अधीक्षक को सूचना दी। जिस पर चार थानों की पुलिस ने गांव में पहूंचकर स्थिति पर नियंत्रण किया। गांव में तनाव की स्थिति व्याप्त है। अभी गांव में करीब 20 से अधिक पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस हमेशा चौकसी बरत रही है। पुलिस नें घटना में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को दलित बस्ती के लोगों ने भेल्दी थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है। जिसमें करीब 44 लोगों को नामजद किया गया है। जिसमें कहा है कि हमलावरों ने जाति सूचक शब्दों को प्रयोग करते हुए कहा कि हमारे खिलाफ थाना में आवेदन देता है, यह कहते हुए सैकड़ों की संख्या में जातिवादी लोगों ने दलित बस्ती पर हमला कर दिया। इस दौरान दलित बस्ती के लोगों के घरों में घुसकर महिलाओं के साथ छेड़खानी की। बच्चों एवं पुरूषों को पीटा। कई घरों में आग लगा दिया। वहीं विकास राम के घर से 20 हजार रूपये, अरूण राम के घर से 1.94 लाख, बच्चु राम के दुकान से 25 हजार, सुकेश राम का लैपटॉप, जेवर सहित कई मोबाइल लूट लिये। साथ की मुन्नी देवी, पारस राम का बाईक क्षतिग्रस्त कर दिया।
चार थानों की पुलिस ने पहूंचकर स्थिति को किया नियंत्रित, गांव में कैम्प कर रही पुलिस
चांदपुरा दलित बस्ती में जातिवादी लोगों के उत्पात की सूचना मिलने पर जिले के करीब थानों की पुलिस पहूंचकर स्थिति को नियंत्रित किया है। जानकारी के अनुसार जिले के भेल्दी, अमनौर, परसा सहित चार थानों की पुलिस ने गांव में पहूंचकर कर मामले को शांत कराया है। इस दौरान दलित बस्ती पर हमला करने वाले करीब पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभी भी गांव में तनाव की स्थित बनी हुई है। करीब 20 से अधिक पुलिस बल को तैनात किया गया है।
अंबेडकर रविदास संघ ने कार्रवाई का किया मांग
परसा थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के दलित बस्ती में जातिवादियों द्वारा हमला किये जाने की सूचना पर अंबेडकर रविदास संघ के नेताओं ने गांव का दौरा किया। जहां दबंगों के उत्पात को देखा एवं पीड़ित परिवारों को धैर्य से काम करने की सलाह दिया है। कर्मवीर भारती, रामराज राम, रामलाल राम, श्रीभगवान राम, देवेन्द्र राम, विक्रमा बौद्ध, अमर कुमार, चंदन कुमार सहित कई लोगों ने हमलावरों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग किया है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं किया तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा। जिसकी पूर्ण जवाबदेही पुलिस प्रशासन की होगी। वहीं बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज राम ने भी गांव का दौरा कर पुलिस प्रशासन से दलितों पर हमलाकर घर उजारने, लूटपाट एवं मारपीट करने वाले पर कार्रवाई करने की मांग किया है।
More Stories
भेल्दी में ननिहाल आये युवक का प्रेम प्रसंग में हत्या, 5 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो युवक गिरफ्तार व हत्या में प्रयुक्त चाकू एवं खून से सने कपड़ा बरामद
सारण में धारदार हथियार से तीन लोगों की हत्या, एक महिला जख्मी, पुलिस महकमें में खलबली, ग्रामीणों दहशत