राष्ट्रनायक न्यूज

Rashtranayaknews.com is a Hindi news website. Which publishes news related to different categories of sections of society such as local news, politics, health, sports, crime, national, entertainment, technology. The news published in Rashtranayak News.com is the personal opinion of the content writer. The author has full responsibility for disputes related to the facts given in the published news or material. The editor, publisher, manager, board of directors and editors will not be responsible for this. Settlement of any dispute

दो दिनों में 30 मर्डर, नीतीश सुशासन की सरकार में ये क्या हो रहा है ?

दो दिनों में 30 मर्डर, नीतीश सुशासन की सरकार में ये क्या हो रहा है?

पटना। होली को लेकर राज्य भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दावे किए गए थे। थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक की गई थी। इसके बावजूद पिछले 48 घंटों में अलग-अलग जिलों में हुई हत्या की वारदातों से प्रदेश सहम उठा है।

सारण में दो हत्या

दाऊदपुर थाना क्षेत्र के गिरवर राय के टोला में एक युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया। युवक की पहचान स्व.रामबिचारी राय के 40 वर्षिय पुत्र धर्मेन्द्र राय के रूप में की गई।
सोनपुर थाना क्षेत्र के नवल टोला में युवक को घर बुलाकर गला दबाकर हत्या। मृत्यु सिपाही राय 25 वर्षीय पुत्र मुकेश राय है।

सिवान में ईंट पत्थर से पीटकर हत्या

जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बलऊ गांव में होली के दिन डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।जिसको सुलझाने गए पूर्व सैनिक की लोगों ने ईंट पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी

गोपालगंज में हत्या

गोपालगंज के विशंभरपुर थाना क्षेत्र के भठवा परसुराम गांव के पास लोगों ने एक बाइक सवार की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बलवंत सागर गांव निवासी रमेश गिरी का पुत्र अनूप कुमार गिरी के रूप में हुई है।

राजधानी में 5 की हत्याएं

राजधानी पटना के शास्त्री नगर इलाके में होली की शाम जेडीयू छात्र नेता कन्हैया कौशिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे पहले राजधानी के ही गोपालपुर थाना क्षेत्र में अनोज उर्फ कारु को उसके दोस्तों ने ही 5 गोली मारी। जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गोलीबारी से पहले सभी दोस्तों ने साथ में बैठकर शराब पी थी। वहीं होली की शाम बाढ़ थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश में 45 वर्षीय हारो यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों की हत्या कर दी गई है। पहली घटना लक्ष्मणपुर गांव की है तो दूसरी को सिरसी गांव में अंजाम दिया गया है।

गया: बुनियादगंज थाना क्षेत्र के सूर्यपोखरा पर हरि बगीचा के पास मामूली विवाद को लेकर रामगोपाल उर्फ नन्हकी मांझी की हत्या कर दी गयी। स्थानीय लोगों द्वारा लोहे के औजार से पीट-पीटकर हत्या की गयी।

वैशाली, पूर्णिया और मधुबनी में मर्डर

वैशाली जिला के लालगंज मधुसूदन पकड़ी गांव में आपसी विवाद को लेकर हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान हमलावरों ने एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसके उसकी मौत हो गई। वहीं इस झड़प में कई लोग घायल हो गए
मधुबनी के लखनौर थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। सोनवर्षा गांव की यह घटना है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पूर्णिया के सहायक थाना के सुभाष नगर में युवक की गोली मारकर हत्या हुई है। शराब पार्टी के बहाने बुलाकर दोस्तों ने हत्या की। छोटी पासवान हत्याकांड में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

नालंदा में चार की हत्या

नीतीश के गृह जिले में पहली वारदात नगरनौसा थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव के पास राजनन्दन यादव के पुत्र राजेश यादव को गोली मारकर हत्या कर दी गई। दूसरी वारदात,दीपनगर के बियावानी गांव की है, यहां बदमाशों ने सोमवार की रात घर में घुसकर युवक महेश मिस्त्री को गोली मारकर हत्या कर दी। तीसरी वारदात, गोखुलपुर ओपी थाना क्षेत्र के भथियार गांव की है, जहां पैसे के लेनदेन के मामले में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। चौथी वारदात, चैनपुरा गांव की बताई जा रही है, यहां क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

गया में 1 और बक्सर में 2 की हत्या

गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बुद्धगेरे गांव ननौक साव के पुत्र बिट्टू साव की गोली मार कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान कई राउंड गोली चलाई गई थी।
बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव में बुधवार को 70 वर्षीय वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं, होली के डुमराव थाना क्षेत्र के नंदन गांव में नाली विवाद में महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

बेगूसराय में तीन की हत्या

बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के संदलपुर गांव में बदमाशों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को गोली मार दी। जिसमें से एक की मौत हो गई और बाकी दो लोगों को इलाज चल रहा है। वहीं, लोहिया नगर थाना क्षेत्र के होली की शाम एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। इसके अलावा जिले में हत्या की एक और घटना प्रकाश में आया है।

कैमूर में 1 और सीतामढ़ी में 2 की हत्या

कैमूर में भी होली की शाम एक युवक की टांगी से मार कर हत्या कर दी गई। मामला करमचट थाना क्षेत्र के झाली गांव का है।
वहीं, सीतामढ़ी में सोनबरसा में व्यवसाई से लुटने आए दो लुटेरों की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। लुट के दौरान उसने व्यवसाई पर गोली चला दी थी।

कटिहार में व्यवसाई की हत्या

कटिहार में बेखौफ अपराधियों ने होलिका दहन की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाफलागंज के बालू टोला में किराना व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी।

नवादा और पूर्णिया में 1-1 की हत्या

नवादा में पत्नी को रंग लगाने पर छोटे भाई ने बड़े भी गला रेतकर हत्या कर दी। घटना वारसलीगंज के विजय नगर के मुहसरा की है।

पूर्णिया के सुभाष नगर में होली के दिन एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि उसके दोस्तों ने पार्टी के बहाने घर से बुलाकर उसकी हत्या कर दी।

बेगूसराय में चापाकल मिस्त्री की हत्या

लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र के लोहिया नगर मोहल्ले में शराब के नशे में धुत दो अपराधियों ने पहले तो मिस्त्री की जमकर पिटाई की। उसके बाद मिस्त्री के गले में फंदा डालकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक का नाम राजेश साहनी है, जो होली खेलकर घर लौट रहा था कि उसी समय अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी।
समस्तीपुर में बुजुर्ग की हत्या
विभूतिपुर थाना क्षेत्र के देसरी गांव में 75 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या।

NCRB की रिपोर्ट: अपराध में 5वें पायदान पर बिहार

बता दें कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने वर्ष 2018 के लिये जारी अपनी रिपोर्ट में देश भर के 19 मेट्रोपॉलिटन शहरों में होने वाली हत्याओं में पटना को पहले स्थान पर रखा है, तो वहीं अपराध के मामले में बिहार पांचवे स्थान पर है। नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार पटना में हर एक लाख व्यक्ति पर साल 2018 में 4.4 लोगों की हत्या हुई है।