सिंडीकेट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा लगातार नौवे दिन बाढ़ पीड़ितों को चलाया गया भंडारा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
अमनौर (सारण)। सिंडिकेट वेलफेयर सोसाइटी के सचिव अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, सदस्य सुधीर कुमार सिंह,आशुतोष कुमार, संजय राय, संजय गुप्ता, मनीष कुमार श्रीवास्तव, अभिमन्यु पाण्डेय के योगदान से समाजसेवी सह भावी मुखिया प्रत्याशी प्रेमचंद पासवान अजय पासवान तथा ,रामगढ़ा मुखिया महेश राय , मदारपुर मुखिया उमेश सिंह द्वारा पूरी सब्जी जलेबी का भंडारा का आयोजन रायपुरा पंचायत के चैनपुर मठिया गाँव मे किया गया।जिसमें ग्रामीण तथा समाजसेवियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सिंडीकेट बेल्फेयर सोसाइटी के सचिव अभिषेक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आगे भी बाढ़ पीड़ितों के सहयोग के लिए निरंतर हरसंभव तत्पर रहेंगे। इस नेक कार्य के लिए चैनपुर मठिया के ग्रामीण तथा समाजसेवियों ने सिंडिकेट वेलफेयर सोसाइटी को धन्यवाद दिया।


More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन