प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए बड़ी खबर, पढ़ें डिटेल्स…
राष्ट्रनायक न्यूज
ऐसे युवाओं के लिए बड़ी खबर आई है जो विभिन्न नौकरी की तैयारियों में जुटे हुए हैं। देश में हर साल करीब 50 भर्ती परीक्षाएं होती है, जिसे करीब 20 से ज्यादा एजेंसियां अलग-अलग समय पर कराती हैं। यह हमेशा से एक जटिल प्रक्रिया होती है, जिसमें काफी समय लगता है। इसी परेशानी को दूर करने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
खबर है कि सरकार राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) बनाने जा रही है जिसके तहत तमाम परीक्षाएं होंगी। इस साल के अंत तक इस एजेंसी का गठन होने की संभावना है। राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) के जरिये कर्मचारी चयन आयोग, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड और बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान के तहत होने वाली ग्रुप बी और सी सेवाओं के लिए साझा परीक्षा कराने की योजना अंतिम चरण में है।
2021 की शुरुआत में एजेंसी के जरिये सरकारी नौकरियों के लिए ऑनलाइन साझा प्रारंभिक परीक्षा शुरू हो सकती है। माना जा रहा है कि इससे बार बार परीक्षाओं का बोझ और खर्च कम होगा। विशेष रूप से उन छात्रों को मदद मिलेगी, जो कई बार दूसरे जिले में सेंटर होने के चलते परीक्षा नहीं दे पाते हैं। कॉमन परीक्षा केवल प्री एग्जाम के लिए होगी।


More Stories
7 एवं 8 अगस्त को आयोजित होगा दो दिवसीय नियोजन कैम्प
नवनियुक्त लिपिकों को जिलाधिकारी ने दिया औपबंधिक नियुक्ति पत्र, 10 अभ्यर्थी अनुपस्थित
16 सितम्बर को नियोजन शिविर का होगा आयोजन,आवेदन 100 सीटो पर होगी बहाली अभ्यर्थी को ऑनलाइन करना होगा आवेदन