हेमन्तजी साध्वी के बलात्कारियों के विरुद्ध कठोर व त्वरित कार्रवाई करें, नहीं तो आन्दोलन होगा: वीरेंद्र विमल
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पटना (बिहार)। झारखण्ड के गोड्डा में एक साध्वी के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर विश्व हिन्दू परिषद के (बिहार-झारखण्ड क्षेत्र) के क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल ने प्रेस बयान जारी कर इस घृणित कुकर्म की कठोर व कड़ी शब्दों में निंदा करते हए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि झारखंड के गोड्डा में साध्वी से बलात्कार की घटना मर्माहत करनेवाली और मानवता को शर्मसार कर झकझोर देने वाली है। इस घटना की जितनी भी भर्त्सना (निंदा) की जाये कम है। कोई व्यक्ति माँ समान साध्वी के साथ बलात्कार की कल्पना भी कैसे कर सकता है? यह मानवता के पतन की पराकाष्ठा है। यह घोर घृणित कुकृत्य झारखंड की कानून व्यवस्था पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगाता है। श्री विमल ने आगे कहा कि जबसे झारखंड में झामुमो गठबंधन की सरकार आई है। अपराधी बेखौफ बेलगाम हो गये हैं। ऐसे अपराधियों के मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई से समाज में गलत संदेश जायेगा। अतः सरकार सभी चारो अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करवाकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलवाये। ऐसा जघन्य दुष्कृत्य करने वाले अपराधियों के लिये विश्व हिन्दू परिषद मृत्युदण्ड की माँग करती है। इस घटना के पीछे किसी षडयंत्र की भी बू आती है। अतः इस पहलू पर भी जाँच होनी चाहिए। विहिप के क्षेत्र मंत्री वीरेन्द्र विमल ने जोर देकर सरकार को आगाह करते हुए कहा कि झारखंड का हिन्दू समाज इस घटना से आहत एवं आक्रोशित है। यदि संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई तो विवश होकर आंदोलन का निर्णय करना होगा।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल