बिहार में फिर मिले कोरोना के 1598 नये मरीज, करीब पौने दो लाख पहुंची संक्रमितों की संख्या
पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण का फैलाव रूकने का नाम नहीं ले रह है। दिन-प्रतिदिन मरीजों कीसंख्या में वृद्धि हो रही है। बुधवार को पीड़ित 1598 नए मरीजों की पहचान की गई। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 73 लाख 063 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बिहार में अब 13 हजार 643 सक्रिय मरीज हैं जबकि 1 लाख 58 हजार 546 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं। प्रदेश में अब तक कुल 874 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को मिले कोरोना मरीजों में पटना में सर्वाधिक 219 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। इसके साथ ही मुजफ्फरपुर में 89, पूर्णिया में 72, सुपौल में 71, गोपालगंज में 67, मधेपुरा में 62, नालंदा में 60, अररिया में 58, लखीसराय में 59, सहरसा में 57 और पश्चिमी चंपारण में 55 संक्रमित मिले।
वहीं, भागलपुर में 44, अरवल में 40, औरंगाबाद में 32, बांका में 39, बेगूसराय में 17, भोजपुर में 11, बक्सर में 16, दरभंगा में 28, पूर्वी चंपारण में 37, गया में 36, जमुई में 25, जहानाबाद में 23, कैमूर में 22, कटिहार में 15, खगड़िया में 6, किशनगंज में 47, मधुबनी में 37, मुंगेर में 31, नवादा में 29, रोहतास में 33, समस्तीपुर में 18, सारण में 40, शेखपुरा में 24, शिवहर में 10, सीतामढ़ी में 16, सीवान में 12 और वैशाली में 41 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।
#COVIDー19 Updates Bihar:
(शाम 4 बजे तक)➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,75,585🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 1,58,546 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 13,642 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 91.61 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/EB0riDL3ob
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) September 23, 2020


More Stories
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मासूमगंज का नेशनल एनक्यूएएस की टीम ने किया असेस्मेंट
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप