बिहार में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
पटना। बिहार में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदला है। इस बीच अगले चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के लगभग सभी जिलों में 26 सितंबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 23, 24 और 25 सितंबर को जोरदार बारिश की भी संभावना है, वहीं कुछ जगहों पर वज्रपात की भी आशंका जताई गई है।
पटना समेत सभी जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव क्षेत्र की वजह से बिहार मौसम बदल रहा है। यही वजह है कि सोमवार रात को पटना समेत कई इलाकों में बारिश हुई। मॉनसून ट्रफ लाइन का भी पूर्वी हिस्से में उत्तरी बिहार से होकर गुजरने की संभावना है, जिसके चलते प्रदेश में बुधवार से लेकर शनिवार तक बारिश में तेजी की आशंका जताई गई है।
इन जिलों में 23 से 26 के बीच होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 23 से 26 सितंबर तक पटना, नालंदा, गया, शेखपुरा, बेगूसराय, नवादा, पश्चिम चंपारण, सिवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा आदि जिलों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है। वैशाली, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, कटिहार, बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, जमुई में भी जोरदार बारिश की आशंका जताई गई है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल