माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तरीय प्रथम परीक्षा के सैद्धांतिक परीक्षा 03 से 17 अक्टूबर तक होगी
- पूर्व में निर्धारित परीक्षा केन्दों को परिवर्तित करते हुए गड़खा में ही तीन परिवर्तित परीक्षा केन्द्र बनाया गया
- शांतिपूर्ण एवं कदातारमुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने ले दण्डाधिकारी एवं महिला सिपाही की की गई है प्रतिनियुक्ति
- परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा रहेगी लागू
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी, बिहार मुक्त विद्यालय एवं परीक्षा बोर्ड, पटना से प्राप्त पत्र के आलोक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बताया गया कि बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड के द्वारा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तरीय प्रथम परीक्षा जून-2020 के सैद्धांतिक परीक्षा दिनांक 03.10.2020 से 17.10.2020 तक आयोजित होगी। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगी। प्रथम पाली 10:00 बजे पूर्वाह्न से 01:00 बजे अपराह्न तक तथा द्धितीय पाली 02:00 बजे अपराह्न से 05:00 बजे अपराह्न तक की होगी। पूर्व में निर्धारित परीक्षा केन्दों को परिवर्तित करते हुए जिला स्कूल, छपरा के स्थान पर वेद नारायण उ0 वि0 महम्मदपुर, गड़खा, राजेन्द्र कॉलेजिएट उच्च विधालय के स्थान पर जे0एम0उ0वि0 रायपुरा, गड़खा, एवं लोकमान्य उच्च विधालय, छपरा के स्थान पर उच्च माध्यमिक विधालय, मीठेपुर कदना, गड़खा को परिवर्तित परीक्षा केन्द्र बनाया गया है जिसमें 1752 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदातारमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्ती दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, 1-4 सशस्त्र बल एवं महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। जो परीक्षा प्रारंभ होने के 2 घंटा पूर्व अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर स्थान ग्रहण कर लेंगे तथा परीक्षा समाप्ति के उपरांत विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे। सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक का यह दायित्व होगा कि वे परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लान कोविड-19 के मद्देनजर सरकार द्वारा निर्धारित मानकों को ध्यान में रखते हुए करेंगे। परीक्षा के अवधि में सभी के लिए मास्क का प्रयोग एवं सोषल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।
परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वारा पर ही परीक्षार्थियों की जाँच थर्मोगन से करने के उपरांत उनका शारीरिक जाँच होगी। परीक्षा केन्द्र में मोबाईल फोन, चिट पुर्जा, कॉपी किताब, चाकू माचिस, ब्लेड, इलेक्ट्रॉनिक गजट आदि के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। परीक्षा अवधि में प्रत्येक परीक्षा कक्ष की विडियोग्राफी होगी। अनुमंडल पदाधिकारी, सदर छपरा को परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश दे दिया गया है। परीक्षा के लिए अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका नं0-06152-242444 है जो परीक्षा के दिन प्रातः 07:30 बजे से 6 बजे संध्या तक कार्यरत रहेगा। जिस पर परीक्षा से संबंधित शिकायत प्राप्त किया जा सकेगा। नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में महाप्रबंधक, जिला उघोग केन्द्र, छपरा, मोबाईल नं0-9931423416 रहेंगे।


More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन