सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बीडीओ ने की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह तरैया बीडीओ राकेश कुमार ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक की। सहायक निर्वाची पदाधिकारी श्री कुमार ने सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे तत्काल अपने अपने क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केंद्रों का भ्रमण करें। मतदान केंद्रों पर यह सुनिश्चित करें की वहां पेयजल की उपलब्धता है कि नहीं, निशक्त मतदाताओं के लिए रैंप की उपलब्धता है कि नहीं। बिजली की उपलब्धता, मतदान के लिए आवश्यक उपकरण आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करें। जिस मतदान केंद्र पर इन सभी चीजों की कमी है वहां इसे शीघ्र पूरा करवाएं। बैठक में सेक्टर पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों से अवगत कराया गया। लॉ एंड ऑर्डर के लिए भी उन्हें निर्देशित किया व विशेष जिम्मेदारी से अवगत कराया गया। उन्हें यह भी कहा गया कि आदर्श आचार संहिता का पालन नहीं होने पर संबंधित लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करावें। बीडीओ श्री कुमार ने इन सभी कामों में कहीं से भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किए जाने की बात कही तथा ससमय काम पूरा करने का निर्देश दिया। बता दें तरैया प्रखंड में 13 पंचायत है और प्रत्येक पंचायत में एक-एक सेक्टर पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। बैठक में जेएसएस कौशल किशोर गुप्ता, बीसीओ प्रमोद कुमार, श्रम अधीक्षक सुमन कुमार, उद्यान पदाधिकारी विक्रम कुमार, कृषि पदाधिकारी शिव शंकर ठाकुर, एग्रीकल्चर कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार द्विवेदी समेत अन्य सेक्टर पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन