कैंटीन के बाहर सड़क किनारे खड़ी अपाची बाइक अज्ञात चोरों ने चुराई
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। कैंटीन के बाहर सड़क के किनारे खड़ी अपाची बाइक अज्ञात चोरों ने चुराली और किसी को भनक तक नही लगी। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के पुछरी बाजार का है।मामले की प्राथमिकी पुछरी निवासी अमरनाथ कुमार ने स्थानीय थाने में दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि मैं अपना अपाची बाइक अपने कैंटीन के बाहर सड़क के किनारे खड़ी कर कैंटीन में चला गया। कुछ देर बाद बाहर निकला तो देखा कि बाइक खड़ी की गई जगह से गायब थी। तथा वही बगल में एक स्प्लेंडर बाइक खड़ी थी। काफी खोजबीन और इंतजार करने के बाद भी न तो अपाची बाइक के संदर्भ में कोई जानकारी मिली न ही स्प्लेंडर बाइक को कोई लेने आया। जिसके बाद हमलोगों ने स्प्लेंडर बाइक को थाने में ले जाकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इधर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। मालूम हो कि हाल के दिनों में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर बाइक स्वामी अपने बाइक की सुरक्षा को लेकर भय और दहसत में दिख रहे। भीड़-भाड़ वाली जगहों से भी चोर गिरोह के सदस्यों द्वारा आसानी से चोरी की घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाना लोगों के लिये चिंता का विषय बना हुआ है।


More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन