तीन अक्टूबर को प्रो.(डॉ.) लाल बाबू यादव सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र अपना नामांकन पत्र करेंगे दाखिल
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। बिहार विधान परिषद के लिए सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कल तीन अक्टूबर को प्रो.(डॉ.)लाल बाबू यादव अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, उनके समर्थक जो इस चुनाव क्षेत्र के पांचों जिलों यथा सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी तथा पश्चिमी चंपारण से आयेंगे, दिन के 11:00 बजे जिला स्कूल छपरा के सामने स्थित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर परिसर में एकत्रित होंगे और चुनावी सफलता के लिए विचार विमर्श करने के पश्चात डॉ. यादव आयुक्त कार्यालय आकर अपना मनोनयन पत्र दाखिल करेंगे।मनोनयन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख पांच अक्टूबर है। डॉक्टर यादव ने बताया कि इस चुनाव में उनके मुकाबले में कोई प्रत्याशी नहीं है क्योंकि उन्होंने शिक्षकों के अधिकारों के लिए पिछले 40 वर्षों से लगातार लम्बा संघर्ष किया है और कई बार जेल यात्राएं भी की है। डॉक्टर यादव आज पूर्वाह्न कटहरी बाग स्थित अपने आवासीय परिसर में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि इस चुनाव में वर्ष 2017 से लगातार शिक्षकों से संपर्क किया है और लगभग 500 से ज्यादा शिक्षण संस्थाओं में जाकर शिक्षकों से सीधा बातचीत और संवाद कायम किया है।उन्होंने बतलाया की इस चुनाव में उनकी प्राथमिकता यह है कि सभी कोटि के नियोजित शिक्षकों को उनका पुराना वेतनमान और सेवा शर्त मिलनी चाहिए ,वित्तरहित शिक्षण संस्थाओं को सरकार अधिग्रहित करे और उनके शिक्षकों को वेतनमान दे,मदरसा एवम् संस्कृत अनुदानित स्कूलों को भी सरकार सामान्य शिक्षकों की तरह वेतनमान तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराए।आज के प्रेस वार्ता में जगलाल राय महाविद्यालय के प्राचार्य अमरजीत राय,शिवजन्म राय महाविद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार एवं प्राध्यापक रंजीत कुमार , जेपी विश्वविद्यालय छपरा के हिन्दी विभाग के युवा प्राध्यापक डॉ दिनेश पाल सहित कई शिक्षकगण उपस्थित थें।


More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन