राम घाट मन्दिर परिसर सुंदर कांड का सस्वर पाठ तथा हवन पूजन का होगा आयोजन, रूप रेखा तैयार
संजीव कुमार शर्मा की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। आगामी नौ अक्टूबर को मांझी के प्रसिद्ध रामघट पर आयोजित होने वाली सुंदर कांड का सस्वर पाठ तथा हवन पूजन की रूप रेखा तैयार करने के लिए बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ- साथ साधु संतों की भीड़ बैठक में मौजूद थी। इस सुंदर कांड का सस्वर पाठ तथा हवन पूजन के धार्मिक अनुष्ठान हेतु शुभचिंतकों को साधु संतों द्वारा सभी को सादर आमंत्रित किया है। मंदिर के मुख्य पुजारी संत रामप्रिय दास जी महाराज ने बताया कि मांझी के प्रसिद्ध राम घाट स्थित हनुमान गढ़ी मन्दिर परिसर में गायक दिवाकर सिंह की मंडली द्वारा सुंदर कांड का सस्वर पाठ तथा हवन पूजन आयोजित किया जाएगा। तथा प्रसाद स्वरूप खीर का वितरण किया जाएगा। बैठक में शामिल अतिथियों को सामाजिक कार्यकर्ता सुधांशू रंजन एवं अनूप कुमार सिंह ने अंगवस्त्र से सम्मानित किया। मौके पर पूर्व जिप सदस्य धर्मेन्द्र सिंह, समाज अरविंद सिंह, मंटू सिंह, विक्की सावन गायक बाबुद्दीन अंसारी, मृत्युंजय सिंह, तथा नितेश कुमार सिंह आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।


More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन