युवाओं के लिए रोजगार सृजन को सम्पूर्ण ऊर्जा को लगाने को हूँ तैयार: मुखिया संगम बाबा
- कोई आपका साथ दे या न दे, मैं हमेशा आपके बीच रहूंगा: संगम बाबा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। कोई आपका साथ दे या न दे, मैं आप सबों के दुःख-सुख में हमेशा साथ रहूँगा। मैं एक साधारण परिवार से हूँ और एक साधारण परिवार की क्या समस्या है? उससे वाकिफ हूं अगर आपलोग हमें तरैया का प्रतिनिधित्व करने का अवसर देंगे तो तरैया में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजन करने व क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए अपने सम्पूर्ण ऊर्जा को लगाने का कार्य करूंगा। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैया प्रखंड के नन्दनपुर, गवन्द्री, पचभिंडा, बगही, चैनपुर, पिपरा, पोखरेड़ा, फकुली, गलीमापुर, समेत एक दर्जन बाढ़ प्रभावित गांवों में लोंगो के बीच समस्या सुनने के दौरान कहीं। उन्होंने बताया कि आजादी से लेकर आज तक लगभग सभी सरकारे युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगने का कार्य किया है। आज के युवा साथी अब जागरूक हो गए है और उन्हें अपना अधिकार कैसे लेना है वो खुद जानते है। तरैया के युवा इस बार के चुनाव में अपना शक्ति दिखाने को तैयार है। इस मौके पर मुकुल यादव, रौशन कुमार, विक्की सिंह, आदित्य सिंह, परवेज़ आलम, सुरेश मांझी, राजू मांझी, अजीत कुमार, जटुल मांझी, साहेब मांझी, रंजीत मांझी, सुरेश मांझी, शिव नट, मौजूद थे।
तरैया (सारण)। कोई आपका साथ दे या न दे, मैं आप सबों के दुःख-सुख में हमेशा साथ रहूँगा। मैं एक साधारण परिवार से हूँ और एक साधारण परिवार की क्या समस्या है? उससे वाकिफ हूं अगर आपलोग हमें तरैया का प्रतिनिधित्व करने का अवसर देंगे तो तरैया में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजन करने व क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए अपने सम्पूर्ण ऊर्जा को लगाने का कार्य करूंगा। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैया प्रखंड के नन्दनपुर, गवन्द्री, पचभिंडा, बगही, चैनपुर, पिपरा, पोखरेड़ा, फकुली, गलीमापुर, समेत एक दर्जन बाढ़ प्रभावित गांवों में लोंगो के बीच समस्या सुनने के दौरान कहीं। उन्होंने बताया कि आजादी से लेकर आज तक लगभग सभी सरकारे युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगने का कार्य किया है। आज के युवा साथी अब जागरूक हो गए है और उन्हें अपना अधिकार कैसे लेना है वो खुद जानते है। तरैया के युवा इस बार के चुनाव में अपना शक्ति दिखाने को तैयार है। इस मौके पर मुकुल यादव, रौशन कुमार, विक्की सिंह, आदित्य सिंह, परवेज़ आलम, सुरेश मांझी, राजू मांझी, अजीत कुमार, जटुल मांझी, साहेब मांझी, रंजीत मांझी, सुरेश मांझी, शिव नट, मौजूद थे।


More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन