दलित बेटियो से रेप के खिलाफ भीम आर्मी एवं एएसपी ने किया विरोध प्रदर्शन, आरोपियों को फांसी देने का किया मांग
सीवान। देश के उत्तर प्रदेश के हाथरस, बलरामपूर, अलीगढ, बुलंदशहर राजस्थान गैगरेप पीड़ीता के इंसाफ के लिए महाराजगंज विधानसभा आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी एजाज अहमद सिद्दीकी की अध्यक्षता में कैण्डल मार्च सह विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आंदोलनकारियों ने यूपी के योगी सरकार एवं केन्द्र के मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि बेटी बचाओ का नारा देने वाले बेटियो के साथ हो रहे रेप, उत्पीड़न पर मौन है। उन्होंने ने कहा कि मोदी एवं योगी की सरकार में दलित समुदाय के लोगों पर अत्याचार में काफी वृद्धि हुई है। एक विशेष समुदाय के लोगों में सामंती प्रवृति की वृद्धि हुआ है। जिसके कारण दलितों पर अत्याचार हो रहा है। जिसे रोकने में मोदी एवं योगी सरकार पुरी तरह फेल है। उन्होंने रेप के आरोपियों को हर हाल में फांसी की सजा देने की मांग किया है। महाराजगंज विधानसभा अध्यक्ष राजा पासवान, भगवानपुर प्रखंड अध्यक्ष लालबाबू राम, कोषाध्यक्ष सह मंडल अध्यक्ष नागेन्दर राम, मीडिया प्रभारी सह मंडल उपाध्यक्ष बिटू पासवान, दक्षिण साघर सुलतानपूर अध्यक्ष सूरज जाटव, नंन्दलाल पासवान के नेतृत्व मे माघर बाजार से मलमलिया चौक तक विरोध प्रदर्शन् किया गया। जिसमें भीम आर्मी कार्यकर्ता भारी संख्या मे आये।


More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन