सीमा सुरक्षा को लेकर निरीक्षण करने जई छपरा गांव पहुचें एसडीपीओ आर एन सिंह व थानाध्यक्ष
संजीव कुमार शर्मा। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। मांझी थाना क्षेत्र के जई छपरा गांव के समीप सारण के एसडीपीओ आर एन सिंह व थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा द्वारा सीमा सुरक्षा को लेकर निरीक्षण किया गया। साथ ही सघन वाहन जांच की गई। सारण एसडीपीओ ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के किसी भी मतदान केंद्र पर धांधली नही होने दी जाएगी। उन्होंने कमजोर वर्ग, महिला, दिव्यांग व महादलित लोगों से अपील किया कि आगामी 3 नवम्बर को अपने अपने बूथों पर जाकर अपना- अपना मतदान अवश्य करें अगर कहीं से भी कोई दिक्कत या किसी के द्वारा दबाव दिया जाता है तो प्रशासन को तुरंत सूचित करें।


More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन