पटना की सिटी सर्विस एवं अंतरराज्यीय बसों का परिचालन 31 मार्च तक बंद
पटना। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए परिवहन विभाग ने पटना में सिटी सर्विस की बसों के साथ अंतरराज्यीय बसों के परिचालन पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है. शनिवार से सिटी सर्विस की बसों का परिचालन बंद कर दिया गया है. वहीं, रविवार से अंतरराज्यीय बसें भी नहीं चलेंगी.
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण के फैलने से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर 31 मार्च तक सिटी बसों के साथ अंतरराज्यीय बसों के परिचालन पर रोक लगायी गयी है. 31 मार्च तक सरकारी एवं प्राइवेट सभी तरह की सिटी बसों एवं अंतरराज्यीय बसों का परिचालन नहीं किया जायेगा. बसों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. स्थिति सामान्य होने के बाद ही बसों का परिचालन शुरू करने का निर्णय किया जायेगा. परिवहन सचिव ने बताया कि पटना-दिल्ली-पटना के बीच चलनेवाली वोल्वो बसों के परिचालन पर भी 31 मार्च तक के लिए रोक लगायी गयी है. दिल्ली के लिए सात बसों का परिचालन किया जा रहा था.बताते चलें कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा पटना में 120 सिटी बसों का परिचालन प्रतिदिन किया जा रहा है. हर दिन लगभग 50 हजार यात्री सिटी बसों से सफर करते हैं. इसके पूर्व 31 मार्च तक काठमांडू और जनकपुर के लिए चलनेवाली बसों को बंद किया जा चुका है. इधर, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के वाहनों को सेनेटाइज कराना सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित जिलों के डीटीओ, ए


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल