“फिट हेल्थ वर्कर कैंपेन” के तहत स्वास्थ्यकर्मियों की हो रही है एनसीडी स्क्रीनिंग
- स्वस्थ स्वास्थ्य कर्मियों दिया गया फिट हेल्थ वर्कर का प्रशस्ति पत्र
- 21 दिनों तक चलेगा अभियान
सिवान। आम मरीजों की स्वास्थ्य का ख्याल रखने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का भी विभाग के द्वारा ख्याल रखा जा रहा है । इसके लिए जिले में 21 दिनों का फिट हेल्थ वर्कर कैंपेन अभियान की शुरुआत की गई है । इसके तहत जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत डॉक्टर, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ व अन्य कर्मियों की फिटनेस की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य स्थानों में स्वास्थ्य कर्मियों की एनसीडी स्क्रीनिंग की जा रही है.। इसी कड़ी में सोमवार को सदर अस्पताल के एनसीडी क्लीनिक में कर्मियों की स्क्रीनिंग की गई तथा फिट पाए गए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ जयश्री प्रसाद ने सभी फिट पाए गए कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
स्वास्थ्य कर्मियों की एनसीडी स्क्रीनिंग:
जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ जयश्री प्रसाद ने बताया कि फिट हेल्थ वर्कर कैंपेन के तहत सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर कार्यरत सभी चिकित्सा पदाधिकारियों, स्टाफ नर्स, एएनएम, लैब टेक्नीशियन, सभी आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका आदि के स्वास्थ्य जांच की जा रही। जिसमें सामान्य एनसीडी स्क्रीनिंग जैसे- उच्च रक्तचाप, मधुमेह एवं तीनों प्रकार के सामान्य कैंसर ओरल कैविटी, ब्रेस्ट एवं क्रेविक्स की जांच की जा रही है।
प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित:
जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ जयश्री प्रसाद ने बताया कि इस कैंपेन के तहत सभी स्वास्थ्य कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। जांच में फिट पाए गए स्वास्थ्य कर्मियों को फीट हेल्थ वर्कर का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बैनर पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर रंगीन फ्लेक्स बोर्ड लगाकर कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी तथा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इन रोगों की हो रही है स्क्रीनिंग स्क्रीनिंग:
•मधुमेह
•उच्च रक्तचाप
•तीनों प्रकार कैंसर
•हाइपरटेंशन
•सुगर
कोविड 19 के दौर में रखें इसका भी ख्याल:
• व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
• बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
• साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
• छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंके.
• उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
• घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
• बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें.
• आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.
• मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें
• किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों
• कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें
• बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन