24 घंटे बाद भी नही मिला किशोरियों का शव
सुभाष प्रसाद। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। मंगलवार की दोपहर गंडक नदी में डूबी सलेमपुर गांव की दो किशोरियों का शव 24 घंटे बाद भी बरामद नही हो सका है। बुधवार को बिहटा से पहुँची एनडीआरएफ की टीम ने सलेमपुर घाट से लेकर कोंध मथुराधाम घाट तक लगभग 6 किलोमीटर के दायरे में करीब चार घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। वही स्थानीय गोताखोर भी घंटो तक शव की तलाश में जुटे रहे लेकिन कोई सफलता नही मिली। थकहार कर एनडीआरएफ की टीम बैरंग वापस लौट गयी जिससे अपने बच्चियों की अंतिम दर्शन की आस लगाये परिजनों में निराशा छा गयी। घाट पर नदी में डूबी दोनो किशोरियों के परिजनों के करुण चीत्कार से उपस्थित हर किसी की आंखे नम हो जा रही थी। मालूम हो कि मंगलवार की दोपहर नदी किनारे बकरियां चराने गयी सलेमपुर गांव निवासी बिरेश राय की 10 वर्षीया पुत्री पुतुल कुमारी एवं स्वर्गीय शैलेश राय की 8 वर्षीया पुत्री अनुराधा कुमारी की गंडक नदी में डूबने से मौत हो गयी थी। इस बीच शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बधाने के लिए जनप्रतिनिधियों के तांता लगा रहा। पूर्व विधायक जनक सिंह, मुंद्रिका प्रसाद राय, मिथिलेश राय, जिला पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह आदि सलेमपुर गांव पहुँचे एवं शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दिया ।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली