चुनाव को लेकर सख्ती में कोपा थाना, चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान
पवन कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला से लेकर प्रखंड तक वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दी गई है, कोपा थाना प्रभारी दिवाकर कुमार काजी ने बताया कि हमारी पुलिस टीम के द्वारा कोपा थाना क्षेत्र के बसडिला मोड़ पर चेकपोस्ट लगाकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, इस दौरान NH-531 पथ छपरा से सिवान आने जाने वाले सभी दो पहिया, चार पहिया वाहनों की सघन जांच की गई, इस दौरान वहीं दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट पहने यात्रा करने पर रोक लगाई सघन वाहन चेकिंग अभियान चुनाव आयोग के निर्देश पर चलाया जा रहा है, यह अभियान थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर चेक-पोस्ट लगाकर किया जा रहा है खासकर दूसरे राज्य से आने-जाने वाले वाहन पर पुलिस की कड़ी नजर है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली