एसएसबी के जवानों ने किया सफाई, लगाए दर्जनों फलदार वृक्ष
- एसएसबी के अधिकारी एवं जवानों ने स्वच्छ्ता एवं पर्यावरण के लिये समाज को दिया एक बड़ा संदेश
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। मध्य विद्यालय चैनपुर-भैसवारा में एसएसबी की कंपनी आवासित है। पुलिस के साथ जहाँ रात- दिन जवान गश्त कर रहे हैं। भारत स्वच्छ्ता मिशन एवं जल जीवन हरियाली जैसी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को मूर्त रूप दे रहे हैं। जल की फिजूलखर्ची को रोककर एवं पेड़ -पौधे लगाकर पर्यावरण के संतुलन को आयाम दे रहे हैं। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गड़खा की सफाई एवं परिसर में फलदार वृक्षों के रोपण के साथ विद्यालय में विविध फूलों को लगाकर उनका नियमित सिंचन कर रहे हैं। सहायक सेनानी चंदन कुमार ने बताया कि वातावरण की शुद्धता स्वास्थ्य पर अनुकूल प्रभाव डालता है। पेड़- पौधों से हवा में ऑक्सीजन की आवश्यक मात्रा बनी रहती है जो प्राणियों के लिए आवश्यक है। श्री कुमार ने कहा कि हमारे जवान एक बूंद जल बर्बाद नहीं करते क्योंकि जल है तो कल है। विद्यालय की पोषण वाटिका में पपीता एवं अमरूद का पेड़ लगाकर बच्चों को उर्वरक रहित सब्जी एवं फल उपलब्ध कराने की दिशा में यह मिल का पत्थर साबित होगा। इस मौके पर संचालक सह प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पाठक, शशिकान्त भारती, विजय कुमार सिंह,कुमारी आशा, पपी सिंह, अमरनाथ सिंह, अवधेश राम एवं जगनारायण राम उपस्थित रहे।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली