तरैया (सारण)- चैनपुर पंचायत समिति सदस्या एवं उनके पति सहित सात लोगों पर पर जाली पंचनामा तैयार कर जमीन दखल करने एवं मारपीट करने की प्राथमिकी चैनपुर गाँव की आमना खातून ने दर्ज करायी है।दर्ज प्राथमिकी में चैनपुर की पंचायत समिति सदस्या आपसना खातून, उनके पति अहमद हुसैन,आयसा खातून,सफीक मिया,जाकिर हुसैन, अहमद हुसैन,वाजिद हुसैन एवं जाकिर हुसैन की पत्नी को अभियुक्त बनाया गया है।पीड़िता का आरोप है कि समिति सदस्या उसकी पड़ोसी है।जो एक षडयंत्र रचकर पंचायत करके जाली पंचनामा एवं कागज बनाकर अपने पड़ोसियो द्वारा मेरा जमीन दखल करवाई हुई है।जिसका विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट कर मेरे बेटे के शादी में मिले हुए समान एवं अन्य समान घर से लूट लिए है।पीड़िता ने बताया कि पूर्व में भी आरोपियों के साथ इनका धोखाधड़ी का मुकदमा चलता था जिसे सुलह कर लिया गया है।फिर अब मारपीट कर रही है।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब