बिहार विधानसभा चुनाव के आखरी चरण में 11 दिग्गज नेताओं का साख दाव पर, 7 नवंबर को वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण में बिहार सरकार के बड़ी संख्या में मंत्रियों और कई दिग्गज राजनेताओं के चुनावी अखाड़े में उतरे होने से अंतिम चरण बेहद खास हो गया है। बता दें कि इस चरण में सरकार के 11 मंत्रियों की किस्मत का फैसला होना है। हाल ही दिवंगत हुए नीतीश मंत्रिमंडल के दो सदस्य कपिलदेव कामत की बहू मीना कामत तो विनोद कुमार सिंह की पत्नी निशा सिंह की उम्मीदवारी पर भी जनता इसी चरण में फैसला करेगी। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, विपक्ष के कद्दावर नेता अब्दुलवारी सिद्दिकी, सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, 11वीं बार चुनावी मैदान में उतरे पूर्व मंत्री रमई राम, जबकि वीआईपी प्रमुख और पहली बार विस चुनाव लड़ रहे मुकेश सहनी और पूर्व सांसद अश्वमेध देवी सरीखे राजनेता इसी चरण में चुनाव लड़ रहे हैं।
विपक्ष के भी कई कद्दावर नेताओं के भाग्य का फैसला
तीसरे चरण में विपक्ष के भी कई कद्दावर नेताओं के भाग्य का फैसला होना है। इनमें कई पूर्व मंत्री शामिल हैं। केवटी से अब्दुलबारी सिद्दिकी, बोचहां से रमई राम, हरलाखी से सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, सहरसा से लवली आनंद, पातेपुर से शिवचन्द्र राम, हायाघाट से भोला यादव, कदवा से शकील अहमद खान, वाल्मीकिनगर राजेश सिंह प्रमुख हैं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग