पूर्णियाँ में 10 से 12 दुकानों में लगी आग, लाखों रूपये की संपति जलकर राख
पूर्णियाँ। जिले के डगरूआ हाट में बीती रात भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण करीब 10 से 12 दुकानें जलकर राख हो गई। इस दौरान 10 सिलेंडर भी ब्लास्ट हुए हैं। जिससे लाखों रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी। बताया जा रहा है कि डगरुवा हाट के एक रजाई दुकान से आग की लपट उठी और करीब 10 दुकान को क्षण भर में लपेटे में ले ली। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान गैस सिलेंडर के एक दुकान और होटल में भी आग लगी। जिसमें करीब 10 सिलेंडर ब्लास्ट हुए हैं। गौरतलब है कि 2 साल पहले भी इसी डगरुवा हाट में भीषण आग लगी थी, जिसमें करीब 2 दर्जन दुकानें जलकर राख हो गई थी। आग कैसे लगी यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग