विधुत करंट लगने से वृद्ध की मौत, सदमें में परिजन
रघुनाथपुर (सिवान)। स्थानीय थाना क्षेत्र के निखती खुर्द गांव में गुरुवार की शाम करंट लगने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना के बाद स्वजनों में शोक का माहौल व्याप्त हो गया। मृतक गांव निवासी वीरेंद्र भगत है। बताया जाता है कि वीरेंद्र अपने पूरे परिवार के साथ कोलकाता में रहता था। गुरुवार की सुबह वह किसी काम से अकेला घर आए थे। शाम में घर में विद्युत तार ठीक करने के क्रम में उन्हें जोरदार करंट लग गया जिससे वे बेहोश होकर गिर गए। स्वजन अभी कुछ समझ पाते तब तक उनकी मौत हो गई। समाचार प्रेषण तक घटना की थाने को सूचना नहीं थी।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली