रघुनाथपुर में खरीदारी करने जा रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, दो घायल
रघुनाथपुर (सिवान)। थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव समीप रघुनाथपुर-दरौली मुख्य पथ पर शनिवार को दीपावली में पूजा की सामग्री खरीदने बाइक से जा रहे एक युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई। बाइक पर सवार दो अन्य युवक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकों दोनों की स्थिति गंभीर होने के कारण गोरखपुर रेफर कर दिया। मृतक थाना क्षेत्र के संठी निवासी किशनाथ राम का पुत्र मिथुन राम है जबकि घायलों में गांव के ही रामनरेश राम का पुत्र पप्पू राम तथा कुंवर राम का पुत्र सूरज राम है। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आंदर थाना, रघुनाथपुर थानाध्यक्ष, बीडीओ और सीओ ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया और आपदा राहत के तहत मुआवजा का चेक दिया जिसके बाद सड़क जाम हटाया गया और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। बताया जाता है कि शनिवार को 10 बजे एक ही बाइक पर सवार होकर मिथुन राम, पप्पू राम तथा सूरज राम दीपावली के सामान की खरीदारी करने के लिए रघुनाथपुर बाजार जा रहे थे। तभी आदमपुर गांव के पास दरौली-रघुनाथपुर मुख्य पथ पर एक मवेशी से मिथुन की बाइक टकरा गई और तीनों सड़क पर गिर गए। इस दौरान पश्चिम से पूरब की ओर जा रहे ट्रक की चपेट में तीनों आ गए। ट्रक की चपेट में आने मिथुन राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक पर सवार पप्पू राम तथा सूरज रात गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रघुनाथपुर अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया तथा सदर अस्पताल से दोनों को गोरखपुर रेफर कर दिया गया। बीडीओ संतोष कुमार मिश्र द्वारा आपदा राहत के तहत मृतक के स्वजन को चार लाख का चेक तथा पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार नकद मिलने पर करीब डेढ़ घंटे बाद सड़क जाम हटा। वहीं मुखिया निशा देवी की ओर से कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये मृतक के स्वजन को दिया गया। इसके बाद मामला शांत हुआ। मामले में मृतक के पिता के फर्द बयान पर ट्रक चालक व ट्रक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में ले ली है। थानाध्यक्ष मनोज प्रभाकर ने बताया कि ट्रक चालक की जानकारी जुटाई जा रही है।


More Stories
प्रश्नमंच प्रतियोगिता में महावीरी विजयहाता के छात्रों ने मारी बाजी
सिवान मंडलकारा में 4 साल से मंडलकारा में बंद कैदी की हार्ट अटैक से मौत
भोजपुरी गायक विनय गांजा के साथ दिल्ली में गिरफ्तार