राष्ट्रनायक न्यूज।
सिवान। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के प्रांत लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले प्रांतीय संस्कृति महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रश्नमंचों में महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता के छात्रों ने इस वर्ष भी शानदार प्रदर्शन किया। तरुण वर्ग में श्रेया कुमारी, साक्षी कुमारी तथा श्वेता कुमारी की टीम पहले स्थान पर रही। कथा-कथन प्रतियोगिता में वैभव दुबे ने सबको पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। आशु भाषण प्रतियोगिता में आरुषि द्विवेदी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंग्रेज़ी प्रश्नमंच किशोर वर्ग में सौम्या तिवारी, अदिति पाठक तथा श्रेयांश राज की टीम ने कड़ा संघर्ष करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि बाल वर्ग में कीर्तिबाला दुबे, अनुराग सिंह तथा प्राची कुमारी की टीम चतुर्थ स्थान पर रही। संस्कृत प्रश्नमंच बाल वर्ग में अनीस कुमार, समन्वी कुमारी तथा सौम्या श्रेणु की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि किशोर वर्ग में भारती कुमारी, खुशबू कुमारी तथा मनीष कुमार की टीम तृतीय स्थान पर रही। संस्कृति ज्ञान प्रश्नमंच में बाल वर्ग में श्रुति कुमारी, सपना कुमारी तथा हर्षित कुमार की टीम ने तृतीय, जबकि किशोर वर्ग में उज्ज्वल मिश्र, अंशल तिवारी तथा पुलकित कुमार की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।


More Stories
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन