सिवान में दो दिनों में मिले कोरोना के सात नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 4439
सिवान। जिले में कोरोना के मामलों में कमी आई है लेकिन इस महामारी का कहर अभी थमा नहीं है। पिछले दो दिनों में सात कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को जहां जिले में सात नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। वहीं रविवार को एक भी मरीज मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। इसके साथ ही वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमित कुल व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 4439 हो गई है। वहीं अब मात्र 50 संक्रमित व्यक्ति बचे हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। वहीं अबतक कुल 4360 लोगों के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। कोरोना वायरस के संक्रमण से जिले में अबतक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। इधर कोरोना को लेकर अब लोगों में जरा भी डर नहीं देखा जा रहा है। कोरोना के नाम पर अगर कुछ थमा है तो वह नियम जो सरकार और जिला प्रशासन ने आमलोगों को इससे बचाव के लिए बना रखे हैं। धनतेरस, दीपावली समेत अन्य पर्व को लेकर खरीदारी के नाम पर बाजार में उमड़ी भीड़ महामारी को मात देने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। शहर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से लेकर सड़कों तक जहां जमकर नियमों की अनदेखी की जा रही है। वहीं दूसरी ओर प्रशासन महकमा भी मौन साधे हुए है। बाजारों में खरीदारी करने वाले बच्चों से लेकर बूढ़े व जवान तक के चेहरों से मास्क गायब रहा और शारीरिक दूरी ऐसी ध्वस्त नजर आ रही है, मानों जैसे संक्रमण का काल अब समाप्त हो गया हो। प्रशासन के अबतक जो भी प्रयास रहे हैं उसके जरिए शहर में सुव्यवस्थित बाजार की समस्या दूर नहीं हुई है। फुटपाथी दुकानदार बीच सड़क पर बगैर शारीरिक दूरी का पालन किए दुकान लगाने को मजबूर हैं। सड़क पर खोमचे, ठेला और विभिन्न सामग्रियों की दुकान लगाने के कारण सड़क पर पैदल चलने लायक जगह ही नहीं बच रही है। खरीदारी की भीड़ में संक्रमित और गैर संक्रमित का फर्क ही समाप्त हो गया है। लेकिन इन सबके बावजूद धीरे-धीरे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही है।


More Stories
प्रश्नमंच प्रतियोगिता में महावीरी विजयहाता के छात्रों ने मारी बाजी
सिवान मंडलकारा में 4 साल से मंडलकारा में बंद कैदी की हार्ट अटैक से मौत
भोजपुरी गायक विनय गांजा के साथ दिल्ली में गिरफ्तार