सिवान के 293 पंचायत के गांवों में कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा बहाल होगी इंटरनेट सुविधा
सिवान। ई-ग्राम स्वराज योजना के तहत जिले के सभी 293 पंचायतों के गांवों में कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा ग्रामीण स्तर पर इंटरनेट सुविधा बहाल करने की प्रक्रिया चल रही है। इस योजना के अंतर्गत सीएससी द्वारा वाई-फाई चौपाल के माध्यम से इंटरनेट सुविधा मुहैया कराई जाएगी। साथ ही हर घरों में भी फाइबर टू होम तकनीक द्वारा इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। इस संबंध में कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक अमन कुमार पांडेय ने बताया कि जिले के सभी 293 पंचायतों में वाई-फाई की सुविधा बहाल की जाएगी। बता दें कि पूर्व में यह योजना सिर्फ पंचायत के लिए ही थी, लेकिन अब इसे हर घर के लिए शुरू किया गया है।
नेट सुविधा के लिए साइबर कैफे जाने से मिलेगी मुक्ति
कोरोना काल में हर कार्य ऑनलाइन किए जा रहे हैं। इससे इंटरनेट की उपयोगिता बढ़ जाने से डिमांड भी बढ़ गई है। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट सुविधा आमजन की पहुंच से दूर है। इसको ध्यान में रखते हुए ई-ग्राम स्वराज योजना के तहत सरकारी संस्थानों सहित हर घर में फाइबर तकनीक द्वारा इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। इससे लोगों को ऑनलाइन आवेदन करने, सर्टिफिकेट बनवाने, बिल जमा करने तथा अन्य जरुरी जानकारियां हासिल करने के लिए शहरों में साइबर कैफै में जाने से मुक्ति मिलेगी।
सरकारी संस्थानों को एक साल तक मिलेगी फ्री इंटरनेट सेवा
योजना के तहत पंचायतों में स्थित सभी सरकारी भवनों व संस्थानों को एक साल तक फ्री इंटरनेट सेवा मिलेगी। साथ ही हर घर में वाई-फाई के साथ इंटरनेट सेवा दी जाएगी। इसके लिए घर-घर तक ऑप्टिकल फाइबर के सहारे ब्रॉडबैंड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वाइफाई कनेक्शन के लिए कोई भी चार्ज नहीं लगेगा। सिर्फ नेट उपयोग करने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर से रिचार्ज कराना होगा। जो उपभोक्ता वाई-फाई के लिए महीने का प्लान डलवाएंगे, वें पूरे पंचायत में कहीं भी वाईफाई का उपयोग कर सकेंगे।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
हर घर तक फाइबर योजना एक क्रांतिकारी कदम है। साथ ही ग्रामीण सशक्तिकरण में यह अहम भूमिका अदा करेगा। कनेक्शन के लिए लोगों को आधार कार्ड के साथ सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
अमन कुमार पांडेय, जिला प्रबंधक, कॉमन सर्विस सेंटर


More Stories
प्रश्नमंच प्रतियोगिता में महावीरी विजयहाता के छात्रों ने मारी बाजी
सिवान मंडलकारा में 4 साल से मंडलकारा में बंद कैदी की हार्ट अटैक से मौत
भोजपुरी गायक विनय गांजा के साथ दिल्ली में गिरफ्तार